19 साल पहले ‘जंबो’ ने दिया था ऐसा ‘जख्म’, जो रह-रहकर पाकिस्तान को देता है दर्द

नई दिल्ली: टेस्ट मैच की एक पारी में 10 विकेट लेना बहुत बड़ी बात है. बहुत कम गेंदबाज ऐसा कर पाते हैं, लेकिन भारत की तरफ से टीम इंडिया के पूर्व कोच अनिल कुंबले ने इसे करके दिखाया है. 1999 में 7 फरवरी के दिन इस मैदान पर जो हुआ, वैसा हिंदुस्तान के क्रिकेट में तो कभी नहीं हुआ था. विश्व क्रिकेट में भी ऐसी घटना इससे पहले सिर्फ एक ही बार हुई थी. टीम इंडिया के जंबो यानी अनिल कुंबले ने एक असंभव सा कारनामा कर दिखाया. उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच के चौथे दिन दूसरी पारी में 10 के 10 विकेट अपने नाम कर लिए. इससे पहले ऐसा कारनामा इंग्लैंड के जिम लेकर ही कर पाए थे. जिम लेकर ने 1956 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ यह रिकॉर्ड बनाया था.

…जब दिल्ली में पाकिस्तान ने कर दिया था ‘सरेंडर’
पाकिस्तान को दूसरी पारी में जीत के लिए 420 रनों का लक्ष्य मिला था. दो दिन का खेल बाकी था. लक्ष्य का पीछा करने उतरी पाकिस्तान की टीम ने बिना किसी नुकसान के 101 रन बना लिए थे. यहां से उसे बस 319 रन बनाने थे, लेकिन तभी अनिल कुंबले ने एक-एक कर पाकिस्तानी खिलाड़ियों का शिकार शुरू कर दिया और देखते ही देखते उन्होंने पाकिस्तान के 10 विकेट झटक लिए. 

101 रन पर गिरा था पाकिस्तान का पहला विकेट
101 रन बनाते तक पाकिस्तान की टीम का एक भी विकेट नहीं गिरा था, तब लग रहा था कि पाकिस्तानी टीम शायद 420 का आंकड़ा पा लेगी. पाकिस्तान को भी यही उम्मीद थी, लेकिन अनिल कुंबले ने उनकी उम्मीदों पर पानी फेरते हुए 101 के स्कोर पर पहला विकेट चटकाते हुए भारत का खाता खोला. इसके बाद पूरी पाकिस्तानी टीम मिलकर मात्र 207 रन ही बना सकी और कुंबले ने उनके सभी 10  विकेट झटक लिए. 

– पहला विकेट सईज अनवर का गिरा. अनिल कुंबले की गेंद पर वीवीएस लक्ष्मण ने कैच लपका.
– दूसरा विकेट शाहिद अफरीदी का गिरा. अनिल कुंबले की गेंद पर नयन मोंगिया ने कैच लपका.
– तीसरा विकेट इजाज अहमद का गिरा, जिन्हें अनिल कुंबले ने एलबीडब्ल्यू आउट किया.
– चौथा विकेट इंजमाम उल हक का गिरा, जिन्हें अनिल कुंबले ने बोल्ड किया.
– पांचवां विकेट मोहम्मद युसुफ का गिरा, जिन्हें अनिल कुंबले ने एलबीडब्ल्यू आउट किया.
– छठा विकेट मोइन खान का गिरा. अनिल कुंबले की गेंद पर सौरव गांगुली ने कैच लपका.
– सातवां विकेट सलीम मलिक का गिरा, जिन्हें अनिल कुंबले ने बोल्ड किया.
– आठवां विकेट वसीम अकरम का गिरा. अनिल कुंबले की गेंद पर वीवीएस लक्ष्मण ने कैच लपका.
– नौवां विकेट मुश्ताक अहमद का गिरा. अनिल कुंबले की गेंद पर राहुल द्रविड़ ने कैच लपका.
– दसवां विकेट सकलैन मुश्ताक का गिरा, जिन्हें अनिल कुंबले ने एलबीडब्ल्यू आउट किया.

E-Paper