News Trailer: अजय देवगन ने Raid मार दी, 420 करोड़ रुपया बरामद

मुंबई। बॉक्स ऑफ़िस पर गोलमाल से ख़ूब माल कमाने वाले अजय देवगन फिर पैसों के बीच खेलने वाले हैं लेकिन इस बार करप्शन करने वाले लोगों के छिपाये हुए माल पर रेड मार कर।

अजय देवगन की अगली फिल्म रेड का ट्रेलर मंगलवार को जारी कर दिया गया है। ‘नो वन किल्ड जेसिका और आमिर जैसी फिल्म बनाने वाले निर्देशक राजकुमार गुप्ता की ये फिल्म 1981 में उत्तर प्रदेश के लखनऊ शहर में हुई एक सच्ची घटना पर आधारित है। फिल्म में अजय इनकम टैक्स ऑफिसर बने हैं और उनकी भ्रष्टाचार के विरुद्ध मुहिम है। फिल्म के ट्रेलर में अजय का वही इंटेंस लुक दिख रहा है, जो इससे पहले गंगाजल में देखा गया था। फिल्म रेड (Raid) अपने नाम के अनुसार ही इनकम टैक्स वालों के छापामारी कहानी है। लेकिन रोमांस का भी स्कोप है और इसी कारण इलियाना डिक्रूज़, अजय की पत्नी के किरदार में हैं। फिल्म सौरभ शुक्ला और अमित सयाल का भी अहम् रोल है। इस फिल्म की कहानी ‘पिंक’ जैसी बेहतरीन फिल्म के राइटर रितेश शाह ने लिखी है जबकि कुमार मंगत पाठक और भूषण कुमार इस फिल्म को प्रोड्यूस कर रहे हैं। फिल्म 16 मार्च को रिलीज़ होगी। अभी आप यहाँ फिल्म का ट्रेलर देख सकते हैं –

 

E-Paper