मतगणना स्थल तक जाने वाली अधिकारियों को गाड़ियों को समाजवादी कार्यकर्ता कर रहे चेक
एडीएम, प्रेक्षको सहित अधिकारियों की गाड़ी की ली तलाशी समाजवादी कार्यकर्ताओं ने ईवीएम को लेकर बनारस व अन्य जिलों में हुई घटनाओं के बाद बौखलाए समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता, जिला प्रशासन के अधिकारियों व प्रेक्षकों की चेक कर रहे गाड़ियां,
एडीएम की गाड़ी की ली तलाशी,समाजवादियों पार्टी के जिला अध्यक्ष ने कोई भी गड़बड़ी करने को लेकर जिला प्रशासन व भाजपाइयों को दी चेतावनी व नसीहत, समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने मतगणना स्थल- नवीन गल्ला मंडी के सभी गेटों पर रखी हुई है निगरानी,,कहा बनने जा रही है समाजवादी पार्टी की सरकार, जिलाध्यक्ष का बयान सत्ता जाती देख बौखलाए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ,निष्पक्ष मतगणना के- “बीच में “यदि कोई आया तो वह जाएगा” सपा जिला अध्यक्ष ने दी चेतावनी।