काबुल में मुंबई जैसा हमला, होटल में लगाई आग

अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में चार बंदूकधारियों ने बोला इंटरकॉन्टिनेंटल होटल पर हमला. होटल में लगाई आग. हमलावरों ने होटल में घुसकर कमर्चारियों को बनाया बंधक. 5 लोगों के मौत की पुष्टि. कई लोग घायल.

काबुल में मुंबई जैसा हमला, होटल में लगाई आग

सुरक्षाबल ने 100 से ज्यादा लोगों को किया रेस्क्यू. होटल की ऊपरी मंजिल से चादर के जरिए उतने की कोशिश में चादर फटने से एक शख्स नीचे गिरा. होटल कॉन्टीनेंटल में आग और बंदूकधारियों से बचने की कोशिश में लोग बॉलकनी में चादर बांधकर उतरने की कोशिश करते दिखे. रेस्क्यू किए गए चश्मदीदों ने होटल कॉन्टीनेंटल में करीब 15 शव देखने का किया दावा.   

 
E-Paper