
एकता कपूर का पॉपुलर शो ‘कसौटी ज़िंदगी की’ के रीमेक को लेकर पिछले कई दिनों से चर्चा हो रही है. इस शो के नए किरदारों के लिए अब तक कई नाम सामने आ चुके हैं लेकिन अभी तक सिर्फ ‘प्रेरणा’ के किरदार के नाम घोषणा की गई है. गौरतलब है कि प्रेरणा के किरदार के लिए टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेस एरिका फर्नांडिस को चुना गया हैं.
खास बात यह है कि इस पॉपुलर शो को लेकर फैंस काफी उत्साहित हो रहे हैं और वह जल्द से जल्द जानना चाहते हैं कि बाकी के किरदारों के लिए कौन-कौन से कलाकारों को लिया गया है. दिलचस्प बात तो यह है कि इस शो को लेकर फैंस इस हद तक क्रेजी हो चुके हैं कि अब सोशल मीडिया पर कई तरह के फनी मीम्स देखने को मिल रहे हैं.
Me : who is playing the role of anurag ? #KasautiiZindagiiKay #KasautiiZindagiiKay2
Ekta : pic.twitter.com/niqiHThqRW
— || T A S N I M || 👸 (@_tasnimporijol_) July 22, 2018
M WAITING FOR THE SECOND PROMO OF PARTH N ERI BE LYK #KasautiiZindagiiKay2
😂😂😂😂 pic.twitter.com/tUWzZ5hQ2b
— NILANJANA (@sharicafever) August 5, 2018
गौरतलब है कि पिछले दिनों शो का नया प्रोमो जारी कर दिया गया है जो पिछले शो की याद दिला रहे हैं. वही शो में अनुराग बासु की भूमिका से मशहूर अभिनेता सिजेन खान ने कहा कि वह इस शो के रीमेक को लेकर बहुत एक्साइटेड हैं. अब तक अनुराग बासु के किरदार के लिए कई अभिनेताओं का नाम सामने आ चुका है जिसमें से मशहूर अभिनेता पार्थ समाथन के नाम की अधिक चर्चा हो रही हैं.
https://twitter.com/Aishasays__/status/1023232909816168448
ये देखना दिलचस्प होगा कि इस शो में अनुराग बासु के किरदार की जगह कौन सा अभिनेता लेगा वही शो की विलेन यानिकि ‘कोमोलिका’ के किरदार के लिए चर्चित एक्ट्रेस हिना खान का नाम सामने आ रहा हैं. इस शो का प्रसारण टीवी पर सोमवार से शुक्रवार रात 8 बजे होगा.