हरदोई पहुंची प्रियंका गांधी वाड्रा ने कहा कि बीजेपी तो बड़े मियां जैसी है सपा बसपा छोटे मियां की तरह सुब्हान अल्लाह

प्रियंका गांधी वाड्रा ने जनता को संबोधित करते हुए पूछा कि पिछले 5 सालों में क्या आपकी जिंदगी बेहतर बनी। लाडनूं में भी बिजली के बिल आते रहे बिजली नहीं आई लेकिन दिल बड़ा वही आते रहे।
प्रियंका गांधी ने कहा कि आपके सामने तीन राजनीतिक दल है जिनमें तो bjp है यानि बड़े miyan और दो सपा बसपा है यानि छोटे मियां बड़े मियां तो बड़े मियां है और छोटे मियां सुभान अल्लाह।

प्रियंका गांधी वाड्रा ने कहा कि pm ने एक सभा ने कहा कि मुझको पता चला है कि up में छुट्टे जानवरों की समस्या है हम 3 साल से कह रहे हैं लेकिन यह ढोंग रखने का काम करते हैं 5 साल राजनीति सरकारी 7 साल में केंद्र में उनकी सरकार है उनको जानकारी ही नहीं है दरअसल जानकारी है लेकिन में कुछ करने की इच्छा नहीं रखते मैंने भी हे चिट्ठी लिख कर छुट्टा जानवरों की समस्या से अवगत कराया था।

प्रियंका गांधी ने कहा छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार है वहां पर भी आवारा पशुओं की समस्या थी लेकिन आज छत्तीसगढ़ में आवारा पशुओं की समस्या लगभग खत्म हो चुकी है वहां की सरकार ने एलान किया था इन आवारा पशुओं को जो पालिका उसे 2 रुपये किलो हम गोबर खरीदेंगे।
पिंका गांधीवाद रानी का टिंकू पाकिस्तान और आतंकवाद या धर्म और जात की बात ही ये करते हैं यह समस्या की बात नहीं करते हैं जो इस देश की समस्या है क्योंकि धर्म जात से इनका पेट भरता है इनकी सकता बनती है लेकिन यहां की जो जनता है उसका पेट रोजगार से यह किसान के सशक्त होने से भरता है।
यमन की बात करते हैं जाट की बात करते हैं आतंकवादियों की बात करते हैं लेकिन कभी समस्या की बात नहीं करते हैं कि ने पता है इन्होंने कोई काम कराया नहीं है जनता इनसे जब जवाब मांगेगी तुझे क्या जवाब देंगे।
प्रियंका गांधी बाद रानी खेल सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि कि सरकार देश की जनता की नहीं बल्कि सरकार बड़े-बड़े कुत्तों पतियों के लिए चल रही है बार-बार कहते हैं कि विदेशों में घूम रहे हैं तो इससे देश का गौरव बढ़ रहा है देश का गौरव अमेरिका लंदन में घूमने से नहीं बता है बल्कि देश का गौरव जब बढ़ेगा जब देश का नौजवान को रोजगार मिलेगा जब किसान सशक्त हुक्का इनके दोस्त एक दिन मैं एक हजार करोड़ रुपए कमा रहे हैं लेकिन यहां काम किसान 1 दिन में 27 रुपये भी कमा नहीं पा रहा है।

यह सरकार सोचती है कि मुफ्त सिलेंडर दे दिया मुफ्त एक बुरा राशन दे दिया और हमारी जिम्मेदारी खत्म कभी खाते फुलवा दिए और चुनावों के वक्त उस में पैसा डाल दिया।
पिंका ले जनता से कहा की आवाज को तय करना है कि प्रदेश में आपको कैसी राजवीर चाहिए धर्म जात की सियासत करने वाली पार्टी आपको चाहिए या फिर आपकी समस्याएं समझने वाली या उनका निदान करने वाली सरकार।

प्रियंका गांधी बताने तक और बसपा पार्टी आरोप लगाए उन्होंने कहा कि जब CAA NRC और किसान आंदोलन चौराहा था तब बताइए लुक कहा थे यह विपक्ष में है इनकी जिम्मेदारी बनती है लेकिन ये घरों में दुख के हुए थे मंत्री के बेटे ने जो किसानों को कुचल दिया तब ये लोग कहा थे, कोंग्रेस पार्टी नहीं हमेशा बेरोजगार किसान और वंचित ओ की आवाज उठाई है।
प्रियंका गांधी बात रानी का जीजा भाषा बहू योगी जी के पास अपना मानदेय बढ़ाने के लिए क्च एप्लीकेशन देकर जाती है तो योगी जी की पुलिस पुरुष पुलिस महिला को पीट टी है उसकी गर्दन तब आती है उसको पर बैठ जाती है क्या अपना हक मांगना गुनाह है क्या।

E-Paper