पाकिस्तानी पत्रकार फिदा क्या हुई अश्विन ने तो बर्मिंघम में ‘चमत्कार’ कर दिया
नई दिल्ली. पहले दिन के खेल के बाद बर्मिंघम टेस्ट में इंग्लैंड के खिलाफ टीम इंडिया फ्रंटफुट पर है तो इसकी वजह हैं आर. अश्विन. अपनी फिरकी से अश्विन ने एजबेस्टन की पिच पर इंग्लिश टॉप ऑर्डर की टांय-टांय फिस्स कर दी. पहले दिन उन्होंने एक के बाद एक 4 शिकार किए और साथ ही कुछ चमत्कार भी किए, जिनके पीछे एक पाकिस्तानी पत्रकार का बड़ा हाथ रहा. क्रिकेट में दिलचस्पी रखने वाली वो पाकिस्तानी जर्नलिस्ट अश्विन की गेंदबाजी पर फिदा है. अश्विन ने जब इंग्लैंड के चार विकेट नहीं चटकाए थे तभी उसने उनकी तारीफों के पुल बांधते हुए उनके कामयाब होने की भविष्यवाणी कर दी थी. जैनब अब्बास नाम की इस पाकिस्तानी खेल पत्रकार ने बर्मिंघम में अश्विन के शुरुआती गेंदों की धार देखने के बाद ट्वीट किया, ” अश्विन ने अब तक शानदार गेंदबाजी की है. अभी उनके सामने पूरा दिन है और उम्मीद है वो बेस्ट देंगे.”
ट्वीट के बाद अश्विन की ‘आग’
पाकिस्तानी पत्रकार के इस ट्वीट के बाद एजबेस्टन की पिच पर अश्विन ने आग कैसे लगाई वो देखिए. अश्विन ने 25 ओवर में 60 रन देकर 4 विकेट लिए, जिसकी शुरुआत उन्होंने कुक को एक कमाल की गेंद पर क्लीन बोल्ड कर किया.