ऋतिक- टाइगर अब एक साथ आएंगे नज़र, इस बार वो होगा जो कभी नहीं देखा होगा

एक जबरदस्त एक्शन ड्रामा का इंतजार अब खत्म होने जा रहा है. एक नहीं बल्कि दुनिया के दो सर्वश्रेष्ठ एक्शन डायरेक्टर एक साथ कुछ सबसे बेहतरीन और अब तक न देखे गए एक्शन सींस का निर्माण करने जा रहे है.  ये एक्शन सींस बॉलीवुड के दो सबसे बड़े एक्शन हीरो ऋतिक रोशन और टाइगर श्रॉफ पर फिल्माए जाएंगे. इनके लिए विश्व स्तर पर एक्शन डायरेक्टर एक साथ आ रहे हैं. ये दोनों सिद्धार्थ आनंद द्वारा निर्देशित यशराज फिल्म्स के मेगा-एक्शन एंटरटेनर में साथ आ रहे हैं. अभी इस फिल्म का नाम तय नहीं हुआ है.

सिद्धार्थ आनंद कहते हैं, “हम भारत में बनी एक्शन मूवीज़ के बीच एक बेंचमार्क स्थापित करना चाहते हैं. इसलिए, पहली बार एक छत के नीचे हमने दुनिया के दो सबसे बड़े एक्शन कोरियोग्राफर को साथ लाया है, ताकि अब तक किसी भी फिल्म में पहले कभी न देखे गए कुछ अद्भुत एक्शन सींस डिजाइन किए जा सके.

एक तरफ हमारे पास हॉलीवुड से एंडी आर आर्मस्ट्रांग है (द अमेज़िंग स्पाइडर मैन, अमेज़िंग स्पाइडर मैन 2, चार्ली एंजल्स और प्लेनेट ऑफ द एप्स) और दूसरी तरफ हमारे पास श्री ओह (एवेंजर्स: एज ऑफ अल्टरॉन) है, जो दक्षिण कोरिया के एक उत्कृष्ट मार्शल आर्ट एक्शन कोरियोग्राफर हैं. पूर्व के सर्वश्रेष्ठ का मिलन पश्चिम के सर्वश्रेष्ठ से हो रहा है, ताकि हम कुछ जीवंत एक्शन सींस देख सके. हम भी इस बात को ले कर उत्साहित है कि उनके पास हमारे लिए क्या है. हम लार्जर दैन लाइफ की अपेक्षा रखते है. ऐसे एक्शन सींस की उम्मीद करते है, जो पहले कभी नहीं देखे गए है.”

https://www.instagram.com/p/BlVadTAH04M/?utm_source=ig_embed&utm_campaign=embed_loading_state_control

https://www.instagram.com/p/BkpcVSNH0iC/?utm_source=ig_embed&utm_campaign=embed_loading_state_control

https://www.instagram.com/p/BkxH5CwHF11/?utm_source=ig_embed&utm_campaign=embed_loading_state_control

https://www.instagram.com/p/BkSkjNRnP5-/?utm_source=ig_embed&utm_campaign=embed_loading_state_control

फिल्म में ऋतिक रोशन के अपोजिट वाणी कपूर भी हैं. फिल्म 2019 में गांधी जयंती के मौके पर रिलीज होगी. यह फिल्म इस सितंबर फ्लोर पर जाएगी और अगले साल फरवरी के अंत तक इसका शूट पूरा कर लिया जाएगा.

E-Paper