नशे में धुत दारोगा का सड़क पर हाईवोल्टेज ड्रामा, अधिकारियों को कहे अपशब्द, ऑटो चालक को जूते से पीटा

यूपी पुलिस के मुखिया भले ही पुलिस को लाख सुधरने की नसीहते दे लेकिन पुलिस की ऐसी तस्वीरें सामने आ जाती हैं जो पूरे पुलिस महकमे पर सवाल खड़ा करती हैं. ऐसा ही मामला हरदोई जिले में सामने आया जहां पुलिस लाइन में तैनात एक दारोगा का शराब के नशे में सड़क पर हाईवोल्टेज ड्रामा सामने आया है.

दरअसल यह तस्वीरें शहर कोतवाली के नघेटा रोड इलाके पर की हैं. जहां वर्दी में पहुंचा यह दारोगा कृष्ण प्रताप सिंह स्थानीय लोगों को गाली गलौज के साथ अपने अधिकारियों पर भी अपशब्दों की बौछार कर रहा है. यही नहीं सड़क पर निकल रहे ऑटो चालक को जूते से मार रहा है. शराब के नशे और वर्दी की रौब में दरोगा के हाईवोल्टेज ड्रामे की सूचना लोगों ने कोतवाली पुलिस को दी लोगो की सूचना पर पुलिस फोर्स ने मौके पर पहुंचकर आरोपी दारोगा का मेडिकल कराया. दरोगा की नशेबाजी और गालीबाजी के इस मामले के सामने आने के बाद एसपी ने दारोगा को निलंबित करके मामले में विभागीय जांच के आदेश दिए हैं.

E-Paper