ट्रंप की बड़ी चेतावनी- डेमोक्रेट्स करें सहयोग नहीं तो ठप हो जाएगा काम-काज

वाशिंगटन | अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने डेमोक्रेटिक पार्टी को सरकार के काम-काज ठप करने की चेतावनी देते हुए सहयोग करने को कहा है। ट्रंप ने चेतावनी भरे लहजे में कहा है कि यदि डेमोक्रेटिक पार्टी सीमा सुरक्षा मुद्दों पर सहयोग नहीं करेगी तो अमेरिकी सरकार का काम-काज ठप कर दिया जाएगा।

सीमा पर आव्रजक बच्चों को उनके माता-पिता से अलग रखने की नीति के लिए अमेरिकी सरकार के लिए जारी विरोध पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए ट्रंप ने ये ट्वीट किए हैं। उल्‍लेखनीय है कि ट्रंप ने अपने चुनाव अभियान में सीमा पर अवैध आव्रजन को रोकने के लिए दीवार बनाने का वादा किया था। संसद ने उन्हें थोड़ा फंड दिया, लेकिन उनके आग्रह के हिसाब से यह पर्याप्त नहीं था। ट्रंप अवैध आव्रजन में भी बदलाव चाहते हैं, जिसमें वीजा लॉटरी कार्यक्रम को हटाना भी शामिल है। साथ ही वह देश में अवैध तरीके घुसने का प्रयास करते प्रवासियों को छोड़ने की व्यवस्था भी खत्म करना चाहते हैं।

E-Paper