यूपी के नगर विकास मंत्री आशुतोष टंडन ने कहा- पहले की सरकार में परीक्षा में दुर्भावना के साथ हेरफेर….

  • हरदोई में यूपी के नगर विकास मंत्री आशुतोष टंडन ने कहा पहले की सरकार में परीक्षा में दुर्भावना के साथ हेरफेर होता था , विपक्ष अब दो दो तीन जिले की पार्टियों से कर रहा गठबंधन
  • सम्मेलन में पूर्व राज्यसभा सांसद नरेश अग्रवाल रहे मौजूद
  • आशुतोष टंडन नगर विकास मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार 

उत्तर प्रदेश के नगर विकास मंत्री आशुतोष टंडन ने आज हरदोई में पूर्व की अखिलेश सरकार पर हमला बोलते हुए कहा पहले की सरकार में परीक्षा में दुर्भावना के साथ हेरफेर होता था अब दोषी जेल जाते है। उन्होंने बिना नाम लिए कहा वो राजनीतिक दल जो 5 साल तक केवल सो कर उठते थे उनके नेता सुबह एक ट्वीट कर देते थे आज वह गठबंधन कर रहे हैं और गठबंधन भी दो दो तीन जिले की पार्टियों से कर रहे है। वही उन्होंने मथुरा से जुड़े सवाल को लेकर दावा किया प्रदेश सरकार सभी आस्था और पर्यटन के केंद्र उन सबका विकास करा रहगी है। श्री टंडन आज बीजेपी व्यापार प्रकोष्ठ के सम्मेलन में शामिल होने आये थे।  

हरदोई के रसखान सभागार में बीजेपी व्यापार सभा द्वारा आयोजित व्यापारी सम्मेलन को सम्बोधित करने पहुंचे प्रदेश सरकार के नगर विकास मंत्री आशुतोष टंडन से सवाल किया गया —-  सवाल —सर आज अखिलेश यादव का बयान है कि इस सरकार में पेपर लीक हो रहे हैं हम समाजवादी पार्टी के लोग जब आएंगे तो यह लीकेज सही कर देंगे –उत्तर —जब उनका पिछला कार्यकाल था तो कितनी बार माननीय न्यायालय ने इंगित किया और उन्होंने दुर्भावनाओ के साथ उनकी सरकार ने परीक्षाओं में हेरफेर किया था।  यह हमारी सरकार है योगी आदित्यनाथ जी की सरकार है जैसे ही पता लगा कि पेपर में कुछ सरकारी पता लगा कि पेपर लीक हुआ है तुरंत उस पेपर को स्थगित किया गया और दोषियों को तुरंत जेल भेजा गया गिरफ्तार किया गया और उन पर कठोर से कठोर कार्रवाई की जा रही और छात्रों से बिना कोई शुल्क लिए उनकी दूसरी परीक्षा कराई जाएगी।

सवाल –सर अभी आपने भाषण में अयोध्या का नाम लिया कशी का नाम लिया कुशीनगर का नाम लिया केशव प्रसाद मौर्या जी मथुरा का भी नाम ले रहे है –उत्तर —हम पूरे प्रदेश का विकास करेंगे पूरे प्रदेश में जो भी आस्था के केंद्र हैं पर्यटन के केंद्र हम सबका विकास करेंगे धन्यवाद –सवाल –मथुरा की बारी है इसका क्या आशय है — उत्तर — मैंने कहा कि हम पूरे प्रदेश का विकास करेंगे जो भी जन आस्था के केंद्र हैं जो भी पर्यटन आकर्षण केंद्र हैं हम सबका विकास कर रहे हैं और हम उत्तर प्रदेश को एक ऐसा प्रदेश बनाएंगे कि पूरे देश और दुनिया से लोग यहां आए सवाल —हिंदू संगठनों ने जलाभिषेक की बात कही उस पर सरकार ने रोक लगा रखी है इस पर क्या कहना है आपका — उत्तर — जो भी कानून सम्मत कार्य होंगे वह होंगे

रसखान सभागार में बीजेपी व्यापार सभा द्वारा आयोजित व्यापारी सम्मेलन को सम्बोधित करने पहुंचे प्रदेश सरकार के नगर विकास मंत्री आशुतोष टंडन ने व्यापारियो को सम्बोधित करते हुए सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव का बिना नाम लिए हुए कहा —  वह राजनीतिक दल जो 5 साल तक सो कर उठते थे उनके नेता एक ट्वीट कर देते थे आज वह गठबंधन कर रहे हैं लेकिन पिछले गठबंधन देखिए 2017 में किसका गठबंधन था 2019 में किसका गठबंधन था अरे अब यह तो दो दो तीन तीन जिलों की पार्टियों से कर रहे हैं भारतीय जनता पार्टी आपके सहयोग आपके आशीर्वाद आप के विश्वास के साथ और अपने गौरवशाली कामों के आधार पर पुनः 300 से ज्यादा सीटें लाकर करके सरकार बनाएगी।

इस मौके पर कार्यक्रम में पहुंचे उत्तर प्रदेश सरकार के नगर विकास राज्यमंत्री महेश गुप्ता ने मंच से बोलते हुए कहा कि—
जहां पहले बदमाश पुलिस और व्यापारियों पर आक्रमण करता था,पुलिस असहाय हो जाती थी,आज अगर वो बदमाश पुलिस और व्यापारियों पर आक्रमण करता है तो आज पुलिस उनको ठाय ठाय ठाय ठाय ठस करती है, कितना अंतर आ गया है मैं कह सकता हूं,एक बात और आपने देखा होगा पहले जो बड़े-बड़े माफिया थे चाहे मुख्तार अंसारी, अतीक अहमद, विकास दुबे अन्य जो माफिया थे मैं आपसे पूछता हूं गाड़ी में चलते थे क्या करते थे व्यापारी भाइयों के पैसे से ही तो सब मामला करते थे,आज वह जमींदोज हो गए हैं।

E-Paper