फोर्ब्स इंडिया: ’30 अंडर 30′ में बॉलीवुड एक्ट्रेस भूमि पेडनेकर का नाम भी शामिल

बॉलीवुड एक्ट्रेस भूमि पेडनेकर ने अपने बॉलीवुड करियर की शुरुआत फिल्म ‘दम लगा कर हइशा’ से की थी. उसके बाद उन्होंने कुछ वक्त के लिए फिल्मों से ब्रेक ले लिया था और फिर वह 2017 में फिल्म ‘टॉयलेट: एक प्रेम कथा’ में नजर आईं थी. (फोटो साभार- @BhumiPednekarOfficial/ Facebook)

 टॉयलेट एक प्रेम कथा के बाद भूमि ने आयुष्मान खुराना के साथ फिल्म शुभ मंगल सावधान में भी काम किया और दोनों ही फिल्में सामाजिक मुद्दों पर आधारित थी. इसके बाद अब भूमि का नाम 2018 की फॉर्ब्स इंडिया की 30 अंडर 30 लिस्ट में शामिल हुआ है. (फोटो साभार- @BhumiPednekarOfficial/ Facebook)
 इस लिस्ट में अपना नाम शामिल किए जाने पर भूमि काफी खुश हैं और उन्होंने अपनी खुशी सोशल मीडिया पर ट्वीट कर शेयर की है. (फोटो साभार- @BhumiPednekarOfficial/ Facebook)
 
भूमि के साथ बॉलीवुड एक्टर विकी कौशल का नाम भी इस लिस्ट में शामिल किया गया है. (फोटो साभार- @VickyKaushalOfficial/ Facebook)
 
E-Paper