J&K पुलिस के एक और जवान को आतंकियों ने किया अगवा
जम्मू-कश्मीर में एक बार फिर आतंकियों ने एक पुलिसकर्मी को अगवा कर लिया है. इस पुलिसकर्मी की पहचान मुदसिर अहमद लोन के रूप में हुई है. मुदसिर जम्मू-कश्मीर पुलिस में एसपीओ हैं. वर्तमान में अवंतीपुरा में उनकी तैनाती है. बताया जा रहा है कि आतंकियों ने शुक्रवार देर शाम त्राल से उन्हें अगवा किया. इसके बाद आतंकियों ने उनकी तस्वीर भी जारी की.
प्राफ्त जानकारी के मुताबिक, एक कार में तीन से चार हथियारबंद आतंकवादी आए. आतंकवादियों ने हवा में फायरिंग की और बंदूक की नोंक पर मुदसिर को अपने साथ कार में बिठाकर ले गए. फिलहाल सेना अगवा हुए जवान की तलाश में जुटी है.जवानों की किडनैंपिंग का सिलसिला लेफ्टिनेंट उमर फैयाज़ के अपहरण से शुरू हुआ था.
साल 2017 में आतंकियों ने लेफ्टिनेंट फैयाज़ को कुलगाम से अगवा कर लिया था. महज़ 22 साल के उमर फैयाज़ ने दिसंबर 2016 में ही पहली पोस्टिंग कश्मीर में ही ज्वॉइन की थी. पहली बार छुट्टी पर घर गए थे. वहां निहत्थे उमर फैयाज़ को आतंकवादियों ने सबके सामने अगवा किया. अगले दिन सुबह उनका गोलियों से छलनी शव मिला. इसके बाद सेना के जवान इरफान अहमद को भी बंदूक की नोंक पर अगवा कर लिया और बाद में आतंकियों ने उनकी हत्या कर दी. शोपियां में जवान का शव मिला.