जब पाकिस्तान चुनाव आयोग ने बताए सादे कागज पर नतीजे, तो टि्वटर पर उड़ा मज़ाक
पाकिस्तान में 272 संसदीय सीटों पर इस वक्त वोटों की गिनती हो रही है. यहां बैलेट पेपर से वोटिंग हुई है. लिहाजा चुनाव के नतीजे जल्दी आ जाएं. मतदान के तुरंत बाद वोटों की गिनती शुरू हो गई थी. पाकिस्तान में चुनाव नतीजे के दौरान अधिकारियों को एक खास फॉर्म पर रिजल्ट का ऐलान करना था. लेकिन यहां दो संसदीय क्षेत्रों में एक साधारण से पेपर पर रिजल्ट की घोषणा की गई. लापरवाह रवैये को लेकर चुनाव आयोग की आलोचना हो रही है.
ये मामला हैदराबाद और खी संसदीय क्षेत्र का है. नियम के तहत पाकिस्तान के चुनाव आयोग को खास फॉर्म यानी ‘फॉर्म 45’ पर रिजल्ट का ऐलान करना था. लेकिन यहां प्लेन पेपर पर रिजल्ट की घोषणा की गई. ट्विटर पर जैसे ही इस गलती को शेयर किया गया ये पोस्ट वायरल हो गई. इस पोस्ट को शेयर करते हुए MQM-P के नेता फैसल सब्ज़वारी ने लिखा है कि पाकिस्तान इलेक्शन कमिशन के नियमों की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं.
This is the mockery of Rules by Election Commission itself. Rules dictate that ECP officials are bound to provide results on Form 45, instead almost ALL of them in Khi & Hyderabad are insisting of giving us results on Plain Paper like this pic.twitter.com/jxcCdhi7PL
— Faisal Subzwari (@faisalsubzwari) July 25, 2018
ट्विटर पर कई लोगों ने लिखा है कि इस कागज़ पर जो मुहर लगाई गई है वो भी फर्जी है और इस पर इलेक्शन कमिशन का ‘लोगो’ भी नहीं है. कुछ लोगों ने लिखा है कि चुनाव के रिजल्ट पहले से ही फिक्स हैं.
This is the mockery of Rules by Election Commission itself. Rules dictate that ECP officials are bound to provide results on Form 45, instead almost ALL of them in Khi & Hyderabad are insisting of giving us results on Plain Paper like this pic.twitter.com/jxcCdhi7PL
— Faisal Subzwari (@faisalsubzwari) July 25, 2018
पाकिस्तान में इलेक्शन कमिशन की वेबसाइट का भी बुरा हाल है. पाकिस्तान में वोटों की गिनती बुधवार शाम को शुरू हुई थी. देश-विदेश की मीडिया और वहां के लोग इलेक्शन कमिशन की वेबसाइट पर ताजा रिजल्ट देखने के लिए टकटकी लगाए बैठे थे, लेकिन इलेक्शन कमिशन की वेबसाइट ठप पड़ी थी. यहां कुछ भी अपडेट नहीं हो रहा था.