कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कहा- नवजोत सिंह सिद्धू की तरह कॉमेडी करने पर उतर आई कांग्रेस…..

चंडीगढ़: पंजाब प्रभारी हरीश रावत के बाद कांग्रेस नेता सुरजेवाला की टिप्पणी पर पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह का बयान सामने आ गया है। कैप्टन अमरिंदर सिंह का कहना है कि ‘ऐसा लगता है कि पूरी कांग्रेस नवजोत सिंह सिद्धू की तरह कॉमेडी करने पर उतर आई है।’ केवल यही नहीं बल्कि कैप्टन ने दोनों की बयानबाजी को ‘गलतियों की कॉमेडी’ करार दिया। आप सभी को बता दें कि बीते शुक्रवार को हरीश रावत ने कहा था, ‘पंजाब के 43 कांग्रेस विधायकों की ओर से हस्ताक्षरित पत्र के आधार पर पार्टी हाईकमान ने कैप्टन के खिलाफ कार्रवाई की है।’

वहीं उसके बाद शनिवार को कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने बयान जारी किया था और कहा था, ‘पंजाब के 78 विधायकों की ओर से हस्ताक्षरित पत्र के आधार पर कैप्टन को हटाया गया है।’ इस पर अब कैप्टन ने चुटकी ली है। उन्होंने कहा है , ‘आगे वे दावा करेंगे कि 117 विधायकों ने ही मेरे खिलाफ पत्र लिखा था।’ वहीं पंजाब में पार्टी संकट से निपटने की कोशिश में नेताओं द्वारा की जा रही झूठी बयानबाजी के लिए कांग्रेस को फटकार लगाते हुए कैप्टन ने कहा कि, ‘उनके खिलाफ पार्टी नेतृत्व को मिले पत्रों पर हस्ताक्षर करने वालों के अलग-अलग आंकड़े साबित कर रहे हैं कि कांग्रेस नेताओं में आत्मविश्वास की कमी है।’

इसी के साथ उन्होंने कहा, ‘पार्टी की इस समय स्थिति ऐसी है कि वे अपने झूठ का ठीक से समन्वय भी नहीं कर पा रहे। कांग्रेस पूरी तरह से अस्त-व्यस्त स्थिति में है और संकट बढ़ता जा रहा है। पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के एक बड़े वर्ग का पार्टी के कामकाज से मोहभंग हो गया है।’ इसी के साथ उन्होंने यह भी कहा, ‘मामले की सच्चाई यह थी कि उक्त पत्र पर हस्ताक्षर करने वाले 43 विधायकों को दबाव में ऐसा करने के लिए मजबूर किया गया था। पंजाब संकट से निपटने के अपने कुप्रबंधन के बाद कांग्रेस अब पूरी तरह से दहशत की स्थिति में है, जो उसके नेताओं के बयानों से स्पष्ट है। दहशत से त्रस्त पार्टी आंतरिक अराजकता से जूझ रही है और अपनी विफलताओं के दोष को दूर करने के लिए कड़ी मेहनत कर रही है। यह देखकर दुख होता है कि किस तरह से वे अपने गलत कामों को सही ठहराने के लिए खुलेआम झूठ का सहारा ले रहे हैं।’

E-Paper