पेट में गैस की शिकायत लेकर अस्पताल गई महिला, 8 महीने की निकली गर्भवती

दुनिया में कई ऐसे किस्से होते हैं जो चौकाने वाले होते हैं। अब हाल ही में भी एक चौकाने वाला किस्सा सामने आया है। जी दरअसल यह किस्सा UK का है जहाँ रहने वाली रिवोनी एडम्स के साथ एक अजीबोगरीब घटना घटी। एक रिपोर्ट के मुताबिक 22 साल की रिवोनी को अक्सर पेट में गैस की समस्या रहती थी ऐसे में बीते तीन सालों से वो पाचन से जुड़ी समस्या के लिए दवाइयां ले रही थी। अब हाल ही में रिवोनी ने बताया, ‘मैं जब भी स्पाइसी फूड या कार्बोनेटेड ड्रिंक्स पीती हूं तो मुझे मितली, पेट की सूजन और तेज दर्द होने लगता है। मुझे भूख लगनी भी बंद हो जाती है।’

इसी के साथ रिवोनी ने बताया, ‘एक बार फिर ऐसा महसूस होने पर मैंने फैसला किया कि डॉक्टर से मिलकर मैं नया प्रिस्क्रिप्शन लूंगी। चेकअप्स के बाद जो डॉक्टर ने कहा वो सुन कर मैं पूरी तरह शॉक हो गई। मैं अपने लक्षणों के बारे में डॉक्टर को बता ही रही थी तभी उन्होंने कहा कि मैं प्रेग्नेंट हूं। इतना ही नहीं, उन्होंने कहा कि मैं 8 महीने की प्रेग्नेंट हूं और मेरी डिलीवरी कभी भी हो सकती है। एक मिनट के लिए तो मुझे समझ ही नहीं आया कि वो क्या कह रही हैं। मैंने डॉक्टर से बहस शुरू कर दी कि ऐसा हो ही नहीं सकता है क्योंकि मुझमें प्रेग्नेंसी के कोई लक्षण नहीं थे।’

मिली जानकारी के तहत रिवोनी और उनके पार्टनर फिटनेस फ्रीक और जिम में घंटो पसीना बहाते हैं। ऐसे में रिवोनी ने आगे बताया कि, ‘प्रेग्नेंसी की बात मुझे बिल्कुल असंभव लग रही थी क्योंकि मेरे पीरियड्स मिस नहीं हुए थे और मेरे एब्स बिल्कुल परफेक्ट थे। ना तो मुझे मॉर्निंग सिकनेस कभी महसूस हुई, ना ही मेरा वजन बढ़ा और ना ही मेरा पेट बाहर आया। यही वजह है कि मैं डॉक्टर की बात को बार-बार काट रही थी और उनसे बहस कर रही थी। मैंने अपनी पार्टनर की तरफ देखा लेकिन वो चुपचाप खड़ा रहा।’

मिली जानकारी के तहत रिवोनी अपने पार्टनर के साथ पिछले 2 साल से रिलेशनशिप में हैं। वहीं अब महिला का कहना है, ‘जब से मुझे प्रेग्नेंसी की बात पता चली है मैं तब से कुछ लक्षणों को महसूस कर पा रही हूं। डिलीवरी में बस अब कुछ हफ्ते बचे हैं और मेरा पेट तेजी से बाहर निकलने लगा है। मेरी डिलीवरी डेट पास है और जल्द ही मेरा बच्चा मेरे हाथों में होगा।’ वैसे वाकई में यह अनोखा मामला है।

E-Paper