रणवीर सिंह ने सदगुरु के साथ किया जबरदस्त डांस, विडियो हुआ वायरल
बॉलीवुड अभिनेता रणवीर सिंह हाल ही में योगी और आध्यात्मिक संत सदगुरु के साथ ‘हैप्पी डांस’ करते देखे गए. रणवीर ने उस डांस के वीडियो को अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया है. डांस में योगी के साथ वे उत्साहपूर्ण तरीके से लय में लय मिलाते नजर आ रहे थे.
रणवीर ने शनिवार को सदगुरु को टैग कर ट्वीट किया, “हैप्पी डांस.” जहां सद्गुरु अपने चिर-परिचित पगड़ी हरे रंग के साथ अन्य रंगों के अंगौछे में हैं, पद्मावत के अभिनेता एक छोटे कुर्ते पर बिना बाह की नेहरू जैकेट पहने चश्मा लगाए डांस कर रहे हैं.
https://www.instagram.com/p/BldUGORgXTj/?utm_source=ig_embed
Happy Dance !!! @SadhguruJV 🕊 pic.twitter.com/dOrjo6YhEr
— Ranveer Singh (@RanveerOfficial) July 21, 2018
रणवीर रोहित शेट्टी के अपकमिंग फिल्म ‘सिम्बा’ में नजर आएंगे. उसके अलावा रणवीर आलिया भट के साथ जोया अख्तर की ‘गली बॉय’ में भी नजर आएंगे. इसके साथ ही रणवीर सिंह 1983 के क्रिकेट वर्ल्डकप पर बन रही फिल्म ’83’ में भी नजर आने वाले हैं.
. @SadhguruJV & @RanveerOfficial takes the stage to discuss the future from multiple lenses. #IIMBue2018 #SensingTheFuture pic.twitter.com/EgiSMM7Tuj
— IIMBue (@IIMBue) July 21, 2018