आज ‘धड़क’ collection का दूसरा दिन: जानें कितनी हुई कमाई
ईशान खट्टर और जाह्न्वी कपूर स्टारर फिल्म ‘धड़क’ ने रिलीज के दूसरे दिन ही 11.4 करोड़ रुपए की कमाई कर ली है. इसके निर्माताओं का कहना है कि भारत में नए नवेले कलाकारों की हिंदी फिल्म की इतनी जबरदस्त कमाई रिकॉर्ड बना रही है. हालांकि ओपनिंग डे पर फिल्म ने 8.71 करोड़ की कमाई की थी. फिल्म का निर्माण करण जौहर के बैनर धर्मा प्रोडक्शंस के तले हुआ है.
धर्मा के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अपूर्व मेहता ने ट्वीट किया, ” ‘धड़क’ ने दिल जीत लिया है, नए कलाकारों के साथ नया रिकॉर्ड मना रही है. इतना प्यार देने के लिए आप सबका शुक्रिया.” फिल्म में ईशान और जाह्न्वी के अभिनय को पॉजिटिव रेसपॉन्स मिल रहा है.
#Dhadak witnesses SIGNIFICANT GROWTH on Day 2… Growth on Sat [vis-à-vis Fri]: 26.75%… Sun biz expected to be higher than Sat… Eyes ₹ 30 cr+ weekend, which is EXCELLENT for a film starring newcomers… Fri 8.71 cr, Sat 11.04 cr. Total: ₹ 19.75 cr. India biz.
— taran adarsh (@taran_adarsh) July 22, 2018
फिल्म देखने के बाद दिग्गज लेखक-गीतकार जावेद अख्तर ने ट्वीट किया, “बहुत पसंद आया. जाह्न्वी और ईशान दोनों शानदार हैं. उनके लिए उत्कृष्ट शब्द छोटा पड़ जाता है. जाह्न्वी आप एक काबिल मां की काबिल बेटी हैं. ढेर सारा प्यार.”
#Dhadak takes a HEROIC START… Rarely does a film starring absolute newcomers open so well… Day 1 is higher than #StudentOfTheYear [₹ 8 cr]… Fri ₹ 8.71 cr. India biz.
— taran adarsh (@taran_adarsh) July 21, 2018
अभिनेता सुनील शेट्टी और अभिनेत्री भूमि पेडनेकर ने भी दोनों कलाकारों की तारीफ की. सुनील ने लिखा, “बहुत बढ़िया जाह्न्वी और ईशान! ‘धड़क’ में बिल्कुल शानदार अभिनय. करण जौहर आपने एक बार फिर से बॉलीवुड को शशांक खेतान के बेहतरीन मार्गदर्शन में दो नए उभरते कलाकार दिए हैं.”
https://www.instagram.com/p/Bk1lGVMhYmo/?utm_source=ig_embed
https://www.instagram.com/p/Bkzlf8cBw9v/?utm_source=ig_embed
भूमि ने ट्वीट किया, “जाह्न्वी और ईशान आप दोनों खास हैं. जिस सहजता और खूबसूरती के साथ आपने अभिनय किया है, वह जादुई है. शशांक खेतान, करण जौहर, ‘धड़क’ देखने में सच में मजा आया. दोनों के बीच जो प्यार है, उसे देखकर मैं प्यार में पड़ गई हूं. लेकिन फिल्म के अंत ने मेरा दिल तोड़ दिया. कितनी शानदार प्रेम गाथा है.”
https://www.instagram.com/p/BjuVKhZhEO_/?utm_source=ig_embed
यह फिल्म हिट मराठी फिल्म ‘सैराट’ की रीमेक है. फिल्म ऑनर किलिंग जैसे विषय पर आधारित है.
https://www.instagram.com/p/Bigw4yWhf5_/?utm_source=ig_embed