जिले की 11वीं वाहिनी पीएसी एसॉल्ट ग्राउंड में आज 44 वीं अंतर्जनपदीय प्रतियोगिता का आयोजन किया गया
सीतापुर. जिले की 11वीं वाहिनी पीएसी एसॉल्ट ग्राउंड में आज 44 वीं अंतर्जनपदीय लखनऊ जोन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। तीन दिनों तक चलने वाली इस प्रतियोगिता में लखनऊ, फैजाबाद और सुरक्षा समिति समेत 11 जिलों ने हिस्सा के पुलिसकर्मी अपनी प्रतिभा को प्रदर्शित करेंगे।
इस प्रतियोगिता का शुभारंभ जिलाधिकारी शीतल वर्मा और एसपी प्रभाकर चौधरी ने फीता काटकर किया। इस प्रतियोगिता में रायफल और पिस्टल शूटिंग सहित अलार्म एफिसिएन्सी रेस का आयोजन किया गया है। विभिन्न जनपदों से आये पुलिसकर्मियों ने शूटिंग से लेकर दंगे नियंत्रण करने का भी जौहर दिखाया।
वहीं दूसरी ओर दिए गए टारगेट में आतंकियों से गुप्त तरीके से भी निपटने का भी लक्ष्य कुछ पुलिस कर्मियों को दिया गया जिसमें पानी के गहरे तालाब से रस्सी के सहारे निकलकर अपना जौहर दिखाया। इस मौके पर मौजूद डीएम और एसपी ने कहा कि ऐसे आयोजनों से पुलिसकर्मियों के मनोबल बढ़ता है और अच्छे पुलिसकर्मियों को अपने अंदर छिपी प्रतिभा को भी दिखाने का मौका मिलता है। एसपी के कहा कि तीन दिनों तक चलने वाली इस प्रतियोगिता में विजेता टीम को पुरस्कृत भी किया जाएगा और प्रतियोगिता में अच्छी प्रतिभा दिखाने वालों को भी आगे बढ़ने का मौका दिया जाएगा।