तीन दिवसीय दौरे पर उधगमंडलम पहुंचे राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, वेलिंगटन के डिफेंस स्टाफ कालेज में एक समारोह में लेंगे भाग

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद तमिलनाडु के पांच दिवसीय दौरे पर हैं। राष्ट्रपति मंगलवार को नीलगिरी जिले के उधगमंडलम पहुंचे। यहां राष्ट्रपति कोविंद तीन दिनों तक रहेंगे। इस दौरान बुधवार को वे वेलिंगटन के डिफेंस स्टाफ कालेज में एक समारोह में भाग लेंगे। राष्ट्रपति के दौरे को लेकर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं।

इससे पहले सोमवार को कोविंद चेन्नई से कोयंबटूर के सुलूर वायु सेना स्टेशन पहुंचे, जहां वह तमिलनाडु राज्य विधानसभा के शताब्दी समारोह में शामिल हुए और उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री एम करुणानिधि के चित्र का अनावरण भी किया। तमिलनाडु के राज्यपाल बनवारीलाल पुरोहित और कुछ राज्य मंत्रियों और वरिष्ठ जिला और पुलिस अधिकारियों ने वायु सेना स्टेशन पर उनका स्वागत किया।

राष्ट्रपति हेलिकॉप्टर से उधगमंडलम के लिए रवाना हुए और तीन दिन राजभवन में रहेंगे। यहां वे वेलिंगटन के डिफेंस सर्विस स्टाफ कॉलेज में एक समारोह में हिस्सा लेंगे। इसके बाद राष्ट्रपति 6 अगस्त को दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगे। इस बीच, कोयंबटूर जिला प्रशासन ने छह अगस्त तक सुलूर वायु सेना स्टेशन और उसके आसपास ड्रोन उड़ाने पर प्रतिबंध लगा दिया है।

E-Paper