उत्तराखंड: नदी में नहाने गए पांच बच्चों की डूब कर हुई मौत

पिथौरागढ़ जिले के सेराघाट के बड़ोली में नदी में नहाने गए पांच बच्चों की सरयू के तेज प्रवाह में डूबने से मौत हो गई। तीन बच्चे किसी तरह सुरक्षित बच निकले।बुधवार को तेज गर्मी में नदी में नहाने गए आठ बच्चे नदी में नहा रहे थे। इसी दौरान नदी के तेज प्रवाह की चपेट में आने से पांच बच्चों की नदी में डूबने से दर्दनाक मौत हो गई। सभी बच्चों के शव नदी से निकाल लिए गए हैं। सेराघाट सेरा ऊर्फ बडौली कटौच के पास सरयू नदी मे नहाते समय हादसा हुआ था।  बच्चाें के नदी में डूबने की आवाज सुनकर ग्रामीण बच्चों को बचाने के लिए दौड़े। काफी मशक्कत के बाद ग्रामीणों ने बच्चों को बाहर निकाला, लेकिन तबतक पांच बच्चों की नदी में डूबने की वजह से मौत हो गई थीं। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस-प्रशासन की टीमों ने तीन बच्चों काे नदी से सुरक्षित बाहर निकाला।   मृतक बच्चों के नाम व उम्र 
1 रवीन्द्र कुमार पुत्र गोकुल राम 15 वर्ष ग्राम धौलाईजर कूना 

2 साहिल कुमार पुत्र पूरन राम 16 वर्ष 
3पियूष कुमार पुत्र कृष्ण राम 15वर्ष4मोहित कुमार पुत्र अशोक कुमार उम्र 17 वर्ष सिमाली गणाई
5राजेश कुमार पुत्र खीमराम उम्र16 वर्ष  गैनार  हाल निवासी सिमाली गणाई

E-Paper