झारखंड के इन जिलों में जमकर हो रही बारिश, दो दिन जारी रहेगा सिलसिला

जमशेदपुर, तूफान यास का असर झारखंड के कोल्हान प्रमंडल में दिख रहा है। मंगवार को सुबह से ही आसमान में बादल छाए थे एवं दिनभर तेज हवा के साथ-साथ रुक-रुक कर बारिश हो रही थी। यह सिलसिला बुधवार से जोरों पर है। वहीं, गुरुवार को तेज हवा के साथ-साथ वज्रपात व भारी बारिश की संभावना जताई गई है।

मौसम विभाग के अनुसार, 25 मई को दक्षिणी भाग (पूर्वी सिंहभूम, पश्चिमी सिंहभूम, सरायकेला-खारसावां जिला) में भारी बारिश की संभावना जताइ गइ थी। साथ ही गर्जन के साथ वज्रपात व तेज हवा (30 से 60 किलोमीटर) देखने का अनुमान था। इसे लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया था। वहीं, 26 मई को पूर्वी सिंहभूम, पश्चिमी सिंहभूम, सरायकेला-खारसावां जिले में अति भारी वर्षा होने की संभावना जताइ गइ है। इसे लेकर रेड अलर्ट जारी किया गया है। 30 मई तक पूरे कोल्हान में बारिश की चेतावनी दी गइ है।

भारतीय मौसम विभाग के अनुसार, हालांकि 26 से 27 मई तक भारी बारिश होने की संभावना है। जबकि 28 से 30 मई तक रुक-रुक कर बारिश होगी। इधर, मंगलवार को शहर का अधिकतम तापमान 32.4 डिग्री व न्यूनतम तापमान 27.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

अगले सात दिन कैसा रहेगा तापमान

तिथि – अधिकतम – न्यूनतम

  • 25 मई – 32.4 – 27.0
  • 26 मई – 26.0 – 24.0
  • 27 मई – 26.0 – 24.0
  • 28 मई – 32.0 – 25.0
  • 29 मई – 34.0 – 26.0
  • 30 मई – 35.0 – 26.0
  • 31 मई – 33.0 – 25.0

जमशेदपुर में चरमराई बिजली आपूर्ति, विभाग ने कई इलाकों में बिजली काटी

यास तूफान से जमशेदपुर में भी बिजली आपूर्ति व्यवस्था चरमरा गई है। यहां दोपहर करीब एक बजे तूफान के विकराल रूप धारण करने की आशंका है, लिहाजा बिजली विभाग ने कई इलाकों में बिजली की आपूर्ति बंद कर दी है।  विद्युत विभाग ने पूर्वी सिंहभूम जिले के बंगाल से सटे पटमदा, बोडाम, चांडिल क्षेत्र में भारी बारिश को देखते हुए बोड़ाम और पटमदा प्रखंड में बिजली आपूर्ति को बंद कर दिया है। बिजली बोर्ड के पदाधिकारियों ने बताया कि बारिश और हवा की रफ्तार धीमी होने पर  पटमदा और बोड़ाम क्षेत्र में बिजली सेवा फिर से बहाल कर दी जाएगी

भारी बारिश से ग्रिड हुआ खराब

भारी बारिश और हवा के कारण गोलमुरी ग्रिड और जेम्को चौक के पास 33 केवी बिरसानगर और जुगसलाई फीडर खराब हो गया है। मरम्मत का काम चल रहा है लेकिन भारी बारिश के कारण फिलहाल काम प्रभावित है। भारी बारिश के कारण कई स्थानों पर पेड़ों की शाखाएं बिजली के बुनियादी ढांचे पर गिर गईं, जिससे नुकसान पहुंचा है। इसे देखते हुए मानगो के आजादनगर और जवाहरनगर क्षेत्र में बिजली कटौती की गई है। जिले के डुमरिया प्रखंड में 11 केवीए का बिजली का खंभा क्षतिग्रस्त हो गया है।

इन नंबरों पर करें सकते संपर्क

बिजली विभाग से संबंधित किसी समस्या को जिला प्रशासन के संज्ञान में लाने के लिए इन फोन नंबरों पर संपर्क किया जा सकता है।

  • विद्युत प्रमंडल, जमशेदपुर 9431135915
  • विद्युत प्रमंडल, घाटशिला 9431135917
  • विद्युत प्रमंडल, मानगो 9431135905
E-Paper