झारखंड: शादी समारोह से बच्चे का अपहरण कर 15 लाख की फिरौती मांगने वाला गिरफ्तार

सिमरिया (चतरा), सिमरिया थाना पुलिस ने बेलगडा गांव से गायब चार वर्षीय बच्चा रिषु कुमार को सफलता पूर्वक बरामद कर लिया है। इस मामले में पुलिस ने एक बाईस वर्षीय अपहरणकर्ता को भी गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार अपहरणकर्ता लोकन गंझू पननवां टांड़ का रहने वाला है। पुलिस ने उसके पास से एक मोबाइल सेट, एक बैंक ऑफ इंडिया का पासबुक और एक फिनो बैंक का एटीएम कार्ड जब्त किया है। सिमरिया अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अशोक कुमार प्रियदर्शी ने प्रेस वार्ता कर बताया कि बाईस मई की मध्य रात्रि को अपहरणकर्ता ने बेलगडा गांव में रामअवतार साव के घर आयोजित एक शादी समारोह से बच्चे का अपहरण कर लिया था।

तथा उसके पिता सेरनदाग निवासी सुरेश साव से पंद्रह लाख रुपए की फिरौती मांग रहा था। जिसकी प्राथमिकी सिमरिया थाना में दर्ज कराई गई थी। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के नेतृत्व में एक टीम गठित की गई। जिसने सफलतापूर्वक छापेमारी कर बच्चे को सकुशल बरामद कर लिया और अपहरणकर्ता को गिरफ्तार कर लिया। चौबीस घंटे के भीतर बच्चे को सकुशल बरामद करने और अपहरणकर्ता को गिरफ्तार करने से जहां बच्चे के परिजनों में खुशी का माहौल है वहीं ग्रामीण सिमरिया पुलिस के कर्तव्य निष्ठा को सलाम कर रहे हैं।

E-Paper