बागपत जेल में मुन्ना बजरंगी की हत्या के बाद जेल का औचक निरीक्षण

एंकर –बागपत जेल में मुन्ना बजरंगी की हत्या के बाद जेल की सुरक्षा सवालों के घेरे में आ गई है, जिसके मद्देनजर आज अलीगढ़ की जेल का जिला प्रशासन द्वारा औचक निरीक्षण किया गया, जिलाधिकारी चंद्र भूषण सिंह ने बताया कि बागपत में हुई घटना के बाद जेल का औचक निरीक्षण किया गया है.

जिसमें कोई खामियां हाथ नहीं लगी, हालांकि निरीक्षण के दौरान बीड़ी, तंबाकू, गुटखा, पान मसाला और माचिस जैसे सामान बरामद हुए हैं । जिन्हें जप्त कर हिदायत दी गई है । जिससे कि जेल में सुरक्षा व्यवस्था कायम रहे । हालांकि हम आपको बता दें अलीगढ़ की इसी जेल में मुन्ना बजरंगी को 2012 में रखा गया था। निरीक्षण के दौरान DM, SSP, SP सिटी, एडीएम सिटी, समेत शाहरी सर्किल के तीनों सीओ और कई थानों का फोर्स मौजूद रहा।

बाइट –चंद्र भूषण सिंह (जिलाधिकारी, अलीगढ़)

E-Paper