देश में पिछलें 24 घंटों में कोरोना के मिले 4.14 लाख नए मामले, 3915 लोगों की गई जान

नई दिल्ली: देश में कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर काफी खतरनाक हो गई है। कोरोना महामारी दिन प्रति दिन विकराल रूप लेती जा रही है। कोरोना की विस्फोटक हालात ने केंद्र और राज्य सरकारों के साथ-साथ आम लोगों को टेंशन में डाल दिया है। कोरोना संक्रमण की चेन को तोड़ने के लिए लॉकडाउन और नाइट कर्फ्यू जैसे एहतियाती कदम उठाए जा रहे हैं। लेकिन कोरोना की बेकाबू रफ्तार पर फिलहाल कोई ब्रेक लगता नहीं दिख रहा है।  

कोरोना की दूसरी लहर का कहर लगातार बढ़ती ही जा रही है। हर राज्‍य में कोरोना संक्रमितों की संख्‍या तेजी से बढ़ रही है। हालात इतने खराब हो चुके हैं कि अस्‍पताल में मरीजों को बेड तक नहीं मिल पा रहे हैं, ऑक्सीजन और दवाई की किल्लत है। आलम यह है कि कोरोना मरीज अस्‍पताल के बाहर ही दम तोड़ दे रहे हैं। पिछले 24 घंटों में देश में 4 लाख 14 हजार 188 नए कोरोना संक्रमण के मामले सामने आए हैं जबकि 3,915 मरीजों की मौतें हुई है। जबकि 3 लाख 31 हजार 507 लोगों कोरोना संक्रमण को मात देकर स्वस्थ्य हुए हैं।

यह पहली बार है जब एक दिन में कोरोना के नए आंकड़े 4.14 लाख पार पहुंचे हैं। यह तीसरी बार है जब देश में कोरोना के नए आंकड़े 4 लाख पार पहुंचे हैं। इससे पहले बुधवार को देश में कोरोना के 412,618 नए मामले सामने आए थे। वहीं, 30 अप्रैल को कोरोना के नए मामलों का आंकड़ा 4,02,351 था।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से आज सुबह जारी आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में देश में कोरोना के रिकॉर्ड 4,14,188 नए मामले सामने आए हैं। एक दिन में रिकॉर्ड 3915 लोगों की जानें गई है। इसके साथ ही देश में कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 2,14,91,598 हो गई। नई मौतों के बाद कुल मौतों की संख्या 2,34,083 हो गई है। देश में सक्रिय मामलों की कुल संख्या 36,45,164 है। वहीं, कोरोना से ठीक होने के बाद अब तक कुल 1,76,12,351 लोगों को डिस्चार्ज किया जा चुका है।

देश में पिछले 14 दिनों के कोरोना के आंकड़े

6 मई- 4,12,262 नए केस, 3980 मौतें

5 मई- 3,82,315 नए केस, 3780 मौतें

4 मई- 3,57229 नए केस, 3 449 मौतें

3 मई – 3,68,14 7 नए केस, 3417 मौतें

2 मई- 3,92,488 नए केस, 3689 मौतें

1 मई- 4,01,993 नए केस, 3523 मौतें

30 अप्रैल-3,86,452 नए केस,  3498 मौतें

29 अप्रैल- 3,79,257 नए केस, 3645 मौतें

28 अप्रैल- 3. 60 नए केस, 3293 मौतें

27 अप्रैल- 3.23 नए केस, 2,771 मौतें

26 अप्रैल – 3.52 नए केस, 2813 मौतें

25 अप्रैल – 3.49 नए केस, 2767 मौतें

24 अप्रैल – 3.46 नए केस, 2624 मौतें

23 अप्रैल – 3.32 नए केस, 2263 मौतें

E-Paper