INDvsENG: जानिए, पहले वनडे मैच के 6 टर्निंग पाइंट्स
टीम इंडिया के इंग्लैंड दौरे की वनडे सीरीज के पहले मैच में टीम इंडिया ने इंग्लैंड को 8 विकेट से करारी मात दी. इस रोमांचक मैच में कभी टीम इंडिया का पलड़ा भारी लगा तो कभी ऐसा लगा की इंग्लैंड की टीम हावी हो गई. शुरू से ही बल्लेबाजी के मुफीद मानी जाने वाली नॉटींघम की इस पिच के लिए टॉस अहम था लेकिन इसके बावजूद दोनों ही टीमों में कड़ा मुकाबला होना तय था. पहली बाजी टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने जीती जब उन्होंने टॉस जीता और बिना देर किए पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. लेकिन इंग्लैंड की बल्लेबाजी काफी गहराई लिए हुए थी और यह वही टीम थी जिसने कुछ दिन पहले ही 481 रनों का आंकड़ा छुआ था.
इंग्लैंड की सलामी बल्लेबाजों की जोड़ी ने एक बार फिर टीम को अच्छी शुरुआत दी. हालांकि भारत के तेज गेंदबाजों ने जरूर उन्हें प्रभावित किया लेकिन जेसन राय और जॉनी बेयरस्टॉ ने पहले दस ओवर में बिना अपना विकेट गंवाते हुए 71 रन जोड़ डाले. इस मजबूत नींव के बाद ऐसा लग रहा था कि इंग्लैंड के बल्लेबाज टीम इंडिया के लिए बड़ा स्कोर कामयाब जरूर हो जाएंगे.
मैच का पहला टर्निंग पाइंट
जब कुलदीप यादव ने पहले ही ओवर में जेसन रॉय को अपना शिकार बनाया. इससे पहले इंग्लैंड इस झटके से उबर पाती, कुलदीप ने अपने दूसरे ओवर में पहले जो रूट को फिर खतरनाक बनते हुए जॉनी बेयरस्टॉ को एलबीडब्ल्यू आउट कर इंग्लैंड को बैक फुटफुट पर ला दिया. 13 ओवर के बाद इंग्लैंड के 82 रन पर तीन विकेट गिर चुके थे.
दूसरा टर्निंग पाइंट : जोस बटलर की पारी
इसके बाद जरूर इंग्लैंड अपना विकेट बचाने में कुछ देर तक कामयाब रही लेकिन इंग्लैंड का रनरेट एक बार फिर रफ्तार पकड़ ही रहा था कि 20वें ओवर में इंग्लैंड के कप्तान इयोन मोर्गन को यजुवेंद्र चहल ने आउट कर एक बार फिर इंग्लैंड को वापस सदमें में डाल दिया. लेकिन फिर मैच का दूसरा टर्निंग पाइंट आया. जोस बटलर मैदान पर आए और उन्होंने आसानी से बिना कोई जोखिम उठाए तेजी से रन बनाने शुरु किए जबकि दूसरे छोर पर बेन स्टोक्स संघर्ष करते नजर आए. 20 से 38 ओवर तक इंग्लैंड का कोई विकेट नहीं गिरा और जोस बटलर ने इंग्लैंड का स्कोर 200 के करीब पहुंचा दिया.
तीसरा मोड़ : फिर चली कुलदीप की फिरकी
लेकिन इससे पहले इंग्लैंड ने 200 रन पार करता, एक बार फिर कुलदीप यादव का जादू चल गया और कुलदीप ने जोस बटलर का विकेट लेने में कामयाबी हासिल कर इंग्लैंड को झटका दे दिया. इसके बाद 45वें ओवर में एक बार फिर कुलदीप ने बेन स्टोक्स को 50 के निजी स्कोर पर आउट किया और उसी ओवर में डेविड विली का विकेट लेकर इंग्लैंड की हालत खराब कर दी. 45 ओवर तक इंग्लैंड के 216 रन बन चुके थे और लगने लगा था कि इंग्लैंड अब 250 रन का आंकड़ा नहीं छू पाएगी.
इंग्लैंड़ के निचले क्रम की तूफानी पारी
आखिरी पांच ओवर में इंग्लैंड के निचले क्रम ने वापसी की और मोइन अली के 23 गेंदों पर 24 रन और उनके साथ 16 गेंदों पर 22 रन की पारी के दम पर इंग्लैंड 49.5 ओवर में ही आउट होकर 268 रन बनाने में कामयाब हो गई.
छठा टर्निंग पाइंट, रोहित की पारी सबपर भारी
इंग्लैंड के 268 रनों के जवाब में टीम इंडिया के रोहित शर्मा का बल्ला जब बोलना शुरु हुआ तो उसकी रफ्तार बढ़ती ही गई. धवन के आउट होने के बाद रोहित शर्मा ने पहले 54 गेंदों पर 50 फिर 82 गेंदों तक 100 रन और अंत में 114 गेंदों पर 137 रन बनाकर टीम इंडिया की जीत 40.1 ओवर में ही तय कर दी. रोहित का साथ जरूर कप्तान विराट कोहली ने बखूबी दिया जिन्होंने 75 रनों की पारी खेली. विराट अपने करियर में पहली बार स्टंप आउट हुए. लेकिन आउट होने से पहले वे टीम इंडिया का स्कोर 33वें ओवर में ही 226 करवा चुके थे.
इस जीत के साथ टीम इंडिया तीन मैचों की सीरीज में 1-0 से आगे हो गई है. दोनों टीमों के बीच अगला मैच अब 14 जुलाई शनिवार को लॉर्ड्स में होगा.