पंजाब में कोरोना के मिले 6812 नए मामले, 5059 लोग हुए स्वस्थ, 138 की गई जान

जालंधर/चंडीगढ़। पंजाब में कोरोना संक्रमण के नए मामलों और मौतों का ग्राफ बढ़़ने का क्रम गत दिवस भी जारी रहा। 24 घंटे में 138 लोगों की मौत हुई और संक्रमण के 6812 नए मामले सामने आए हैैं। राज्य में सक्रिय मामलों की संख्या बढ़कर 54954 हो गई है। इनमें से 648 गंभीर मरीजों को आक्सीजन और 97 अति गंभीर मरीजों को वेंटीलेटर सपोर्ट पर रखा गया है। 5059 लोगों ने कोरोना को मात भी दी।

सेहत विभाग के अनुसार लुधियाना में सबसे ज्यादा 1350, एसएएस नगर (मोहाली) में 888, पटियाला में 595, बठिंडा में 515, जालंधर में 502, अमृतसर में 478, मुक्तसर में 355, होशियारपुर में 284, फाजिल्का में 265, मानसा में 216 और गुरदासपुर में 201 लोगों की कोरोना रिपोर्ट पाजिटिव आई।

वहीं बठिंडा में 21, लुधियाना में 18, अमृतसर में 14, संगरूर में 12, पटियाला में 11, मोहाली में आठ, जालंधर में सात, गुरदासपुर व होशियारपुर मेें छह-छह, पठानकोट में पांच, फरीदकोट, फतेहगढ़ साहिब, मानसा, मुक्तसर, एसबीएस नगर (नवांशहर) व तरनतारन में चार-चार, फिरोजपुर में तीन, रूपनगर में दो और बरनाला, फाजिल्का व मोगा में एक-एक कोरोना मरीज ने दम तोड़ दिया।

E-Paper