Sanju: संजय दत्त जैसा दिखने के लिए हाई हील के जूते पहनकर नाचते थे रणबीर कपूर
बॉलीवुड एक्टर संजय दत्त की बायोपिक ‘संजू’बॉक्स ऑफिस पर लगातार कमाई कर रही है. फिल्म ने अभी तक 260 करोड़ से ज्यादा का बिजनेस कर लिया है और अभी भी उसकी सफलता का सफर जारी है. संजय दत्त के किरदार में रणबीर कपूर की एक्टिंग को बहुत पसंद किया गया है. संजय दत्त के चलने, खाने- पीने, बोलने को वे इस कदर घोल कर पी गए हैं कि देखकर लगता है कि आप रणबीर को नहीं बल्कि संजय दत्त को देख रहे हैं.
फिल्म प्रोडक्शन ‘फॉक्स स्टार इंडिया’ ने अपने यूट्यूब अकाउंट पर एक और मेकिंग वीडियो अपलोड किया है. जिसमें रणबीर कपूर का संजय दत्त के लुक में मुन्ना भाई बनने के सफर को दिखलाया गया है. बाबा के लुक में ढालने के लिए रणबीर पर न जाने कितनी ही बार मेकअप ट्राई किए गए संजय जैसा दिखने के लिए उन्हें कितने ही घंटों मेकअप रूम में बिताने पड़ते. खुद रणबीर कपूर ने भी माना कि संजय दत्त जैसा कर पाना बिल्कुल भी संभव नहीं.
खुद रणबीर कपूर ने भी माना कि संजय दत्त जैसा कर पाना बिल्कुल भी संभव नहीं. संजय जैसे डायलॉग बोलने के लिए रणबीर को बहुत प्रैक्टिस करनी पड़ी. उनकी तरह ऊंचा लंबा दिखना भी आसान नहीं था. इसके लिए रणबीर ने हाई हील जूते पहने. एक इंटरव्यू में रणबीर ने बताया, शायद आप समझ भी न पाएं की हमने इस फिल्म के लिए कितनी मेहनत की. आप तो वही देखोगे जो दिखाई देगा लेकिन ऐसा दिखाई देने के लिए जी-जान की मेहनत करनी पड़ती है.
बता दें, फिल्म निर्माता राजकुमार हिरानी को प्रतिष्ठित अभिनेता संजय दत्त को सही तरीके से दिखाने के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ी. वहीं दूसरी तरफ वीडियो में रणबीर कपूर कहते हैं ”सुबह उठते ही मुझे तीन प्रोटीन शेक पीने पड़ते थे ताकि संजय दत्त की तरह बॉडी शेप में आ सकूं.” वीडियो में सिर्फ देसी ही नहीं बल्कि विदेशी मेकअप आर्टिस्ट भी रणबीर कपूर के लुक पर काम करते दिख रहे हैं. ‘संजू’ में रणबीर कपूर और विक्की कौशल के अलावा मनीषा कोईराला, सोनम कपूर और परेश रावल जैसे कलाकारों ने बेहतरीन अभिनय की मिसाल पेश की है.