लंबे समय बाद बॉलीवुड में एंट्री करेंगे ‘संजू बाबा’, इस फिल्म में प्ले करेंगे धांसू रोल
संजय दत्त की बायोपिक संजू बॉक्स ऑफिस पर लगातार धमाल मचा रही है. राजकुमार हिरानी की इस फिल्म को लोगों खूब पसंद कर रहे हैं. संजू की रिलीज के बाद से संजू बाबा लगातार सुर्खियों में बने हुए हैं. अब लोग उन्हें जल्द ही स्क्रीन पर देखना चाहते हैं. बता दें कि आपका इंतजार खत्म करते हुए संजय दत्त बहुत जल्द ही बॉलीवुड में कमबैक कर रहे हैं. हाल ही में संजय दत्त ने अपनी अपकमिंग फिल्म ‘प्रस्थानम’ का पोस्टर सोशल माडिया पर शेयर किया हैं.
संजय दत्त के प्रोडक्शन तले बन रही प्रस्थानम अपनी घोषणा होने के बाद लगातार सुर्खियों में है. इस पोस्टर में संजय दत्त सफेद कुर्ते और धोती में नजर आ रहे हैं. वहीं बैकग्राउंड में एक खेत नजर आ रहा है. इस मोशन पोस्टर में फिल्म का एक डायलॉग भी सामने आया है, जिसमें संजय दत्त बहुत ही गमगार अंदाज में कह रहे है कि हक दोगे तो रामायण शुरु होगी, छिनोगे तो महाभारत!
https://www.instagram.com/p/BgNhm9tHlJJ/?utm_source=ig_embed
आप भी देखें इस फिल्म का मोशन पोस्टर…
Haq doge toh Ramayan shuru hogi, chhinoge toh Mahabharat! Presenting the official poster of #Prassthanam@PrassthanamFilm @SanjayDuttsProd @devakatta @mkoirala @bindasbhidu @ChunkyThePanday @AmyraDastur93 @alifazal9 #MaanayataDutt @Sandy_Bhargava @satyajeet_dubey pic.twitter.com/ByTnphusHp
— Sanjay Dutt (@duttsanjay) July 10, 2018