भारत बनाम इंग्लैंड वनडे सीरीज, पढ़ें कब और कहां देख सकेंगे लाइव मैच

नई दिल्ली : टीम इंडिया और इंग्लैंड के बीच गुरुवार से वनडे सीरीज से खेली जायेगी. इस सीरीज का पहला मैच नॉटिंघम में खेला जायेगा. टी-20 सीरीज में 2-1 से जीत हासिल करने के बाद भारतीय टीम आत्मविश्वास के साथ मैदान में उतरेगी. टीम इंडिया के दिग्गज खिलाड़ी रोहित शर्मा ने आखिरी मुकाबले में शतक जड़कर इतिहास रच दिया. उम्मीद है कि वो वनडे सीरीज में भी इसी तरह का प्रदर्शन करेंगे. विराट कोहली की कप्तानी में टीम इंडिया ने अब तक शानदार प्रदर्शन किया हैं.

वनडे सीरीज का पहला मैच नॉटिंघम में खेला जायेगा. इस मैच का लाइव टेलीकास्ट भारतीय समयानुसार शाम 5 बजे होगा. इसके बाद सीरीज का दूसरा मैच 14 जुलाई को खेला जायेगा. यह मैच लंदन के लॉर्ड्स में खेला जायेगा. इस मैच का लाइव टेलीकास्ट भारतीय समयानुसार दोहर 3:30 बजे होगा. इसके बाद इस सीरीज का आखिरी मैच 17 जुलाई को लीड्स में खेला जायेगा. इस मुकाबले का लाइव टेलीकास्ट शाम बजे से होगा. इन सभी मुकाबलों को सोनी के स्पोर्ट्स चैनल पर देख सकेंगे.

बता दें कि वनडे सीरीज में टीम इंडिया के लिए टीम का बैटिंग लाइनअप काफी मजबूत है. टीम की ओपनिंग के लिए शिखर धवन और रोहित शर्मा जैसे दिग्गज बल्लेबाज हैं. धवन या रोहित की गैरमौजूदगी में लोकेश राहुल को भी आजमाया जा सकता है. वहीं मध्यक्रम में विराट कोहली, श्रेयस अय्यर और दिनेश कार्तिक हैं. ये सभी खिलाड़ी फॉर्म में चल रहे हैं. हालांकि श्रेयस हाल ही में इंग्लैंड में खेली गई ट्राई सीरीज में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए थे. इसके अलावा टीम की गेंदबाजी भी काफी मजबूत है.

वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम – विराट कोहली (कप्तान), शिखर धवन, रोहित शर्मा, लोकेश राहुल, श्रेयस अय्यर, महेन्द्र सिंह धोनी, दिनेश कार्तिक. युजवेन्द्र चहल, कुलदीप यादव, शार्दुल ठाकुर, हार्दिक पांड्या, सिद्धार्थ कौल, भुवनेश्वर कुमार, सुरेश रैना, उमेश यादव, अक्षर पटेल.

वनडे सीरीज –

  • पहला वनडे मैच – 12 जुलाई (नॉटिंघम), शाम 5 बजे
  • दूसरा वनडे मैच – 14 जुलाई (लंदन), दोपहर 3:30 बजे
  • तीसरा वनडे मैच – 17 जुलाई (लीड्स), शाम 5 बजे
E-Paper