अक्षरा सिंह का एक और सॉन्ग रिलीज, सावन में धूम मचाएगा ‘भाग जाईब ससुरा से’
सावन का मौसम आते ही हर कहीं बम भोले की गूंज सुनाई देता है. भोजपुरी संगीत पर भी इन दिनों सावन का रंग चढ़ गया है. हाल ही में भोजपुरी खेसारी लाल यादव और काजल राघवानी का सावन के सीजन पर एक गाना ‘हम हई पिया राऊर’ रिलीज किया गया है. अब बात अगर अक्षरा सिंह की करें तो उनका नाम आजकल एक्टिंग के अलावा सिंगिंग के लिए ज्यादा सुर्खियों में बना हुआ है. बम भोले के जयकारों के बीच अक्षरा सिंह का पहला सोलो सॉन्ग ‘भाग जाईब ससुरा से’ रिलीज हुआ है.