हरदोई: प्रधान पद प्रत्याशी के भाई को पुलिस ने शराब बांटते रंगे हाथों पकड़ा

हरदोई: प्रधान पद प्रत्याशी के भाई को पुलिस ने शराब बांटते रंगे हाथों पकड़ा,
हरदोई की नानक गंज ग्रामसभा से ममता राठौर लड़ रही हैं ग्राम प्रधान का चुनाव,
दीपक राठौर उर्फ मुनक्के राठौर को 20 पव्वा शराब के साथ पुलिस ने रंगे हाथों पकड़ा,


एंबुलेंस में भर कर आती थी शराब फिर बाइकों से वोटरों को लुभाने के लिए बांटी जा रही थी शराब,
देहात कोतवाली पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर प्रत्याशी के भाई को किया गिरफ्तार,
मुखबिर की सूचना पर प्रत्याशी के भाई कों पुलिस ने रंगे हाथों पकड़कर भेजा जेल।

E-Paper