
शहर कोतवाली क्षेत्र के रेलवे गंज के वार्ड 23 में रात लगभग 20 मीटर गहरे सूखे कुए में गाय का बछड़ा गिर जाने से हड़कंप मच गया।मोहल्ले वासियों ने बछड़े के कुएं में गिरने की सूचना दमकल कर्मियों व पुलिस को दी।

सूचना पाकर मौके पर पहुँची पुलिस और दमकल कर्मियों व सुरभि गौ सेवक के सदस्य ने लगभग 2 घंटे की कड़ी मशकत के बाद बछड़े को कुए के बाहर निकालने में सफलता हासिल की।सुरभि गौ सेवक के सदस्य शुभम सिंह चंदेल ने कुए में उतरकर बछड़े को बाहर निकालने में दमकल कर्मियों की सहायता की बछड़े के कुएं से बाहर आने के बाद मोहल्लेवासियों ने दमकल कर्मियों व गौ सेवक सदस्य का आभार व्यक्त किया।