स्थानीय 11वीं वाहिनी पीएसी ग्राउंड पर चल रही दारोगा भर्ती दौड़ में हुई कई महिलाऐ बेहोश

सीतापुर : स्थानीय 11वीं वाहिनी पीएसी ग्राउंड पर चल रही दारोगा भर्ती दौड़ मे महिला अभ्यर्थियों की रेस हुई। जिसमें कई महिला अभ्यर्थी गर्मी से बेहाल होकर गिर पड़ी। एक पुरुष अभ्यर्थी दौड़ते समय अचेत हो गया, जिसे सदर अस्पताल ले जाया गया। सोमवार को शेष बचे पुरुष अभ्यर्थियों की दौड़ कराई जाएगी
सीतापुर 11वीं वाहिनी पीएसी ग्राउंड पर दारोगा भर्ती के लिए महिला अभ्यर्थियों की दौड़ कराई गई। जिसमें लखनऊ, रायबरेली, उन्नाव, लखीमपुर, शाहजहांपुर आदि जिलों से कुल 103 महिला अभ्यर्थी शामिल हुई। दौड़ में कई महिला अभ्यर्थी गर्मी की वजह से बेसुध होकर गिर गई। उनका आनन-फानन में इलाज किया गया। हालांकि महिला अभ्यर्थियों को अस्पताल ले जाने की नौबत नहीं आई। सीओ सदर पवन गौतम ने बताया कि इस दौड़ में 73 महिला अभ्यर्थी पास हुई।
इसी तरह 18 पुरुष अभ्यर्थियों को भी दौड़ में शामिल किया गया था। जिनमें से नौ पुरुष अभ्यर्थी दौड़ में फेल हो गए। पुरुष दौड़ में आमोद कुमार बेहोश हो गए, वहा पर पुलिस लाईन अस्पताल के वरिष्ठ डा.साद की ड्ययुटी है जिन्होने फस्टएट कर के जिला अस्पताल भेज कर भर्ती कराया। हालांकि कुछ देर बाद उनकी हालत में सुधार होने के चलते छुटटी दे दी गई। सीओ सदर ने बताया कि आज आखिर दिन दौड़ होना बाकी है। सोमवार को पुरुष अभ्यर्थियों की दौड़ होगी। 
E-Paper