
बॉलीवुड एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला भले ही बड़े पर्दे से गायब हो गई हैं, लेकिन एक्ट्रेस अपने सोशल मीडिया पोस्ट्स और म्यूजिक वीडियोज से जबरदस्त तहलका मचा रही हैं। इसी कड़ी में एक्ट्रेस का एक वीडियो इंस्टाग्राम वर्ल्ड में धमाल मचा रहा है, जिसमें एक्ट्रेस येलो कलर के इथनिक वियर में बेहद खूबसूरत लगी हैं।

उर्वशी रौतेला ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो पोस्ट किया है। जिसमें वो दुल्हन की तरह सजी धजी दिखाई दे रही हैं। एक्ट्रेस का ये वीडियो किसी फोटोशूट का मालूम होता है। साथ ही उनके कैप्शन ने फैंस के एक्साइटमेंट को और भी ज्यादा हाई कर दिया है। वीडियो पोस्ट कर एक्ट्रेस ने लिखा है,’2021 में होली कब है…मैं अपनी एंटी कोरोना पिचकारी के साथ तैयार हूं।’
उर्वशी रौतेला के ओवरऑल अटायर की बात करें तो वो येलो और व्हाइट कलर के पेप्लम लहंगे में नजर आ रही हैं। इसके साथ उन्होंने मैचिंग जूलरी सेट भी पहन रखा है। बोल्ड मेकअप और खुले कर्ली बालों में एक्ट्रेस का लुक काफी कातिलाना लग रहा है। उर्वशी रौतेला के इस वीडियो को अबतक 5 लाख 77 हजार से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं। साथ ही फैंस उनके अटायर से लेकर उनकी अदाओं और खूबसूरती की तारीफें करते देखे जा रहे हैं।
उर्वशी रौतेला के वर्कफ्रंट की बात करें तो उन्होंने जिओ स्टूडियोज के साथ 3 फिल्में साइन की हैं। जिसमें ‘इंस्पेक्टर अविनाश’ यह एक बायोग्राफी है। ‘ब्लैक रोज’ और ‘थिरुतु पायल 2’ शामिल है। इसके साथ ही वो गुरु रंधावा के साथ एक और म्यूजिक वीडियो के जरिए फैंस के दिलों पर कहर ढाने आ रही हैं। एक्ट्रेस अपने बिजी शेड्यूल के बाद भी अपनी हॉट तस्वीरें और वीडियोज पोस्ट कर फैंस को विजुअल ट्रीट देती रहती हैं। इंस्टाग्राम पर उर्वशी रौतैला के 35 मिलियन से ज्यादा फॉलोअर्स हो गए हैं।