एआरटीओ कार्यालय में आर आई से मारपीट के मामले में कामकाज ठप

  • हरदोई पहुंचे आरटीओ लखनऊ, ली पूरी जानकारी
  • आरटीओ बोले अधिकारियों के मान सम्मान से कोई समझौता नहीं
  • डीएम व एसपी से मिले दोनों एआरटीओ व आरआई

आरटीओ कार्यालय में आर आई से मारपीट के मामले में दोषियों को गिरफ्तारी न होने से नाराज कार्यालय स्टॉप हड़ताल पर रहा। कर्मियों ने मेन गेट बंद कर परिसर में विरोध प्रदर्शन किया। इसके अलावा एआरटीओ प्रशासन दीपक कुमार साह और एआरटीओ प्रवर्तन दयाशंकर सहित आरआई विकास कुमार ने जिला अधिकारी अविनाश कुमार और एसपी अनुराग व से मुलाकात की

दोनों अधिकारियों ने जल्द से जल्द कार्यवाही का आश्वासन दिया जानकारी मिलने पर आरटीओ लखनऊ संभाग आरपी द्विवेदी एआरटीओ कार्यालय पहुंचे तथा उन्होंने मारपीट की घटना का संज्ञान लिया। उन्होंने अधिकारियों कर्मचारियों से मुलाकात कर मामले की विस्तृत जानकारी लेते हुए कहा कि अधिकारियों और कर्मचारियों के मान सम्मान से समझौता नहीं किया जाएगा इस मामले में प्रभावी कार्यवाही कराई जाएगी। एआरटीओ प्रशासन दीपक शाह ने बताया कि दोबारा ऐसी घटना की पुनरावृत्ति ना हो इसके लिए कार्यालय के आसपास लगातार नजर आने वाले लोगों को चिन्हित किया जा रहा है वे लोग हैं जो बिचौलिए और दलाल की भूमिका निभाते और कार्य लेने वाले लोगों को बरगला कर उनसे वसूली करते हैं उन्होंने बताया कि 47 लोगों को सूचीबद्ध किया गया है सूची को डीएम और एसपी को भेजा जा रहा है।

बाइट- आरपी द्विवेदी आरटीओ लखनऊ संभाग

E-Paper