युजवेन्द्र चहल ने बताई इंग्लैंड की चाल

नई दिल्ली: भारत के लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल ने कहा कि इंग्लैंड के बल्लेबाजों ने दूसरे टी 20 मैच में मैनचेस्टर मैच की तुलना में कम गलतियां कीं और जीत दर्ज की. इंग्लैंड ने दूसरा टी 20 अंतरराष्ट्री मैच में पांच विकेट से जीत दर्ज कर तीन मैचों की सीरीज 1-1 से बराबर की. अपने कप्तान विराट कोहली की तरह चहल ने भी कहा कि कुलदीप यादव के खिलाफ संभलकर खेलना ही इंग्लैंड की जीत का कारण रहा.

चहल ने कहा, ‘‘कुलदीप ने पिछले मैच में सचमुच अच्छी गेंदबाजी की थी लेकिन इस मैच में इंग्लैंड के खिलाड़ियों ने उसे बड़ी सतर्कता से खेला. उन्होंने गेंदों को देखकर तय किया कि वे इसे खेलना चाहते हैं या नहीं. पिछले मैच में उन्होंने काफी गलतियां की थीं, लेकिन वे भी यहां सुधार करने और बेहतर खेलने के लिये आये हैं.’’

उन्होंने कहा, ‘‘इस बार उन्होंने कुलदीप के खिलाफ आकलन करने के बाद जोखिम लिये. उन्होंने पहले तीन ओवरों में उसके खिलाफ गेंदें हिट नहीं की. सिर्फ अंतिम ओवर में उन्होंने उसकी गेंदों को हिट किया क्योंकि उस समय हमारे पास भी मैच जीतने का मौका था. लेकिन 150 रन के लक्ष्य के बावजूद हम इस मैच को अंतिम ओवर तक ले गये इसका मतलब है कि हमने अच्छी गेंदबाजी की.’’

बता दें कि इंग्लैंड के खिलाफ खेली जा रही 3 टी-20 मैचों की सीरीज में दोनों टीमें 1-1 की बराबरी पर हैं. सीरीज के पहले मुकाबले में टीम इंडिया ने 8 विकेट से जीत हासिल की थी. जब कि दूसरे मैच में इंग्लैंड ने 5 विकेट से जीत हासिल की. इस मैच में भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 5 विकेट खोकर 148 रन बनाए. इसके जवाब में इंग्लैंड ने 19.4 ओवर में लक्ष्य हासिल कर लिया. भारत की ओर से विराट कोहली ने सर्वाधिक 47 रन बनाए.

E-Paper