हाथों को खूबसूरत बनाने के लिए करें हॉट ऑयल मैनीक्योर

सभी लड़कियां अपने हाथों की खूबसूरती को बढ़ाने के लिए पार्लर जाकर मैनीक्योर करवाती हैं.  मैनीक्योर करवाने से हाथ मुलायम और खूबसूरत हो जाते हैं. अक्सर लड़कियां पार्लर जाकर मैनीक्योर करवाती हैं. जिसमें उनके बहुत सारे पैसे खर्च हो जाते हैं. आज हम आपको घर में ही हॉट आयल मैनीक्योर बनाने के तरीके और उसके फायदे के बारे में बताने जा रहे हैं. 

हॉट ऑयल मैनी क्योर बनाने के लिए सबसे पहले कैस्टर ऑयल ले ले. अब इसमें थोड़ा सा बादाम का तेल डालकर मिक्स करें. अब इसमें विटामिन ई आयल, ऑलिव ऑयल, टी ट्री ऑयल और विटामिन ई के कैप्सूल डालकर गर्म कर लें. इसे तब तक चलाएं जब तक ये अच्छे से मिक्स हो जाए. अब इसे हल्का ठंडा कर ले.  अब गुनगुने तेल से मैनीक्योर करें. 

1- हाथों की खूबसूरती को बरकरार रखने के लिए नाखूनों की  त्वचा को डिटॉक्स करने की जरूरत होती है. हॉट ऑयल मैनीक्योर करने से नाखून डिटॉक्स हो जाते हैं. मैनीक्योर करने से नाखूनों पर जमी डेड स्किन आसानी से निकल जाती है. 

2- हॉट आयल मैनीक्योर करने से स्किन में सुधार आने के साथ-साथ चमक भी आती है. अगर आपके नाखून बहुत ज्यादा हार्ड हैं तो आपके लिए हॉट ऑयल मैनीक्योर बेस्ट है. इसको करने से हाथों की उंगलियां नरम और मुलायम हो जाती हैं. 

3- हॉट आयल मैनीक्योर करने से हाथों की स्किन को संपूर्ण पोषण मिलता है. हॉट आयल मैनीक्योर  करने से हाथों की त्वचा कोमल हो जाती है और उसमें नई जान आती है.

E-Paper