Race 3: सलमान की वजह से इस बात के लिए बॉबी देओल को नहीं हुई थी घबराहट
अभिनेता बॉबी देओल का कहना है कि उन्हें अपनी कमबैक फिल्म ‘रेस 3’ में सुपरस्टार सलमान खान के स्टारडम में दब जाने का कभी डर नहीं लगा. ‘रेस 3’ ने बॉक्स ऑफिस पर केवल भारत में 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है. रेमो डिसूजा द्वारा निर्देशित फिल्म का पहले दिन का कलेक्शन 29.17 करोड़ था.इस सवाल पर कि क्या उन्हें महसूस हुआ कि वह सलमान के स्टारडम में दब जाएंगे? इस पर बॉबी ने बताया, “मुझे नहीं लगता कि मुझे कोई डर था क्योंकि मेरे पास खोने के लिए कुछ भी नहीं था. चार वर्षों के बाद एक बड़ी परियोजना के साथ एक फिल्म का हिस्सा बनने से मुझे केवल चीजें हासिल हुईं. मुझे केवल इस फिल्म से ही फायदा हुआ. मुझे कभी भी पीछे हो जाने का डर नहीं लगा था.”
उन्होंने कहा कि वह खुश हैं कि सलमान ने उन पर विश्वास किया और फिल्म में शानदार किरदार का अवसर दिया.बॉबी की अगली फिल्म ‘यमला पगला दीवाना फिर से’ दिग्गज अभिनेता व पिता धर्मेद्र व भाई सनी देओल के साथ है.
Seeing isn’t always believing in this #Race . Kaun kya hai pata chalega soon ! #Race3ThisEid @Asli_Jacqueline @thedeol @SkFilmsOfficial @tipsofficial @remodsouza @RameshTaurani pic.twitter.com/5pWkIaujYj
— Salman Khan (@BeingSalmanKhan) May 7, 2018
सलमान खान की ‘रेस 3’ का बजट लगभग 100 करोड़ रुपये बताया जाता है. कमाई को देखें तो फिल्म अपनी लागत से ज्यादा कमा चुकी है. ‘रेस 3’ एक परिवार की कहानी है और इसमें सारा जलवा सलमान खान के ऊपर ही है.
On our way back after a great shoot schedule of #Race3 in Abu Dhabi … Thank you for the love #AbuDhabi pic.twitter.com/2cqfq14KHC
— Bobby Deol (@thedeol) April 3, 2018