
हरदोई- समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव पर मुकदमा दर्ज होने से आक्रोशित सपा कार्यकर्ताओं ने किया मौन प्रदर्शन,गाँधी प्रतिमा के नीचे मौन विरोध कर रहे सपाई,जिलाध्यक्ष जीतू वर्मा ने भाजपा पर फ़र्ज़ी मुकदमें लिखवाए जाने का लगाया आरोप,

अखिलेश यादव के पास जबरन दो लोगों को घुसाकर हमला करने की साज़िश का लगाया आरोप,अखिलेश यादव पर लिखे मुकदमे की करी निंदा,अखिलेश यादव समेत सपा कार्यकर्ताओं पर लिखे मुकदमों को वापस लेने की करी माँग,एमएलसी मिसबाहुद्दीन,पूर्व सांसद ऊषा वर्मा,पूर्व विधायक राजेश्वरी देवी,समेत कई सपा कार्यकर्ता प्रदर्शन में मौजूद.