‘मिशन इंग्लैंड’ पर रवाना हुए कोहली को लेकर गांगुली ने किया बड़ा खुलासा

आयरलैंड-इंग्लैंड के खिलाफ आगामी सीरीज के लिए भारतीय क्रिकेट टीम शनिवार को रवाना हो गई। आगामी दौरे पर टीम इंडिया को आयरलैंड के खिलाफ दो टी-20 मैच और इंग्लैंड के साथ तीन टी-20 समेत तीन वनडे और पांच टेस्ट मैचों की सीरीज खेलनी है। इस टूर पर टीम इंडिया अपना पहला मैच आयरलैंड के साथ 27 जून को खेलेगी, वहीं आखिरी मैच 7 सितंबर को शुरू होगा, जो 11 सितंबर तक चलेगा।

E-Paper