आयरलैंड-इंग्लैंड के खिलाफ आगामी सीरीज के लिए भारतीय क्रिकेट टीम शनिवार को रवाना हो गई। आगामी दौरे पर टीम इंडिया को आयरलैंड के खिलाफ दो टी-20 मैच और इंग्लैंड के साथ तीन टी-20 समेत तीन वनडे और पांच टेस्ट मैचों की सीरीज खेलनी है। इस टूर पर टीम इंडिया अपना पहला मैच आयरलैंड के साथ 27 जून को खेलेगी, वहीं आखिरी मैच 7 सितंबर को शुरू होगा, जो 11 सितंबर तक चलेगा।
वहीं टीम इंडिया के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने विराट कोहली को लेकर बड़ा बयान दिया है। गांगुली का कहना है कि इंग्लैंड के खिलाफ विराट कोहली को काफी संभलकर रहना होगा। उन्होंने बताया कि विराट कोहली आगामी दौरे की तैयारियों को लेकर हड़बड़ी में थे। गांगुली ने कहा शायद चार साल पहले इंग्लैंड के खिलाफ अपने खराब प्रदर्शन से विराट पर मानसिक दबाव बना हुआ है।
गौरतलब है कि विराट कोहली काउंटी में सरे के लिए खेलने वाले थे लेकिन गर्दन में चोट के कारण वह वहां नहीं जा सके। इंग्लैंड रवाना होने से पहले खुद कोहली ने भी कहा कि काउंटी क्रिकेट में न खेलना उनके लिए अच्छा रहा क्योंकि इस दौरान उन्हें आराम करने का पूरा समय मिला।
इंग्लैंड के पिछले दौरे पर पूरी तरह फ्लॉप रहे थे। उन्होंने दस टेस्ट पारियों में 13.40 के औसत से महज 134 रन बनाए थे। गांगुली को लगता है कि इस बार पांच टेस्ट की सीरीज में कप्तान और भारतीय टीम दोनों अच्छा करेंगे।
सौरव गांगुली ने बताया, ‘इंग्लैंड दौरे से पहले विराट कोहली को काउंटी क्रिकेट खेलने जाना था लेकिन डॉक्टर्स ने उन्हें आराम करने की सलाह दी वह काउंटी नहीं खेल सके। लेकिन मुझे लगता है यह विराट के लिए ज्यादा बेहतर था क्योंकि वह लंबे समय से लगातार क्रिकेटर खेल रहे थे और अब उन्हें ब्रेक मिलना ही चाहिए था।’