सीतापुर में हुई सभी बड़े नर्सिंग होमो की जांच

सीतापुर नगर में दिनाँक 21.06.2018 को अधीक्षण अभियंता एन०पी०सिंह के नेतृत्व में सीतापुर नगर के सभी बड़े नर्सिंग होमो की जांच की गई जिनमे लगभग सभी नर्सिंग होमो में स्वीकृत भार से अधिक लोड चलता पाया गया ।
1) श्री नितिन मिश्रा पुत्र श्री डी०पी०मिश्रा के 4 कि०वा० के घरेलू कनेक्शन पर 9 कि०वा० लोड चलता पाया गया, लगभग 5 कि०वा० अधिक लोड मिला।
2) डॉ० जी ० एल० दिक्सित के परिसर पर 1 कि०वा० लोड अधिक पाया गया।
3) डॉ०अमिताभ सिंह की क्लिनिक में 07 की०वा० से 10 की०वा० किया गया, 03 कि०वा० लोड बढ़ाया गया।
4) श्रीमती माया देवी पर 1 कि०वा० लोड बढ़ाया गया।
5) डॉ० सुनील वैश्य के 2 कनेक्शनों में कुल 4 कि०वा० लोड अधिक पाया गया।
6) डॉ० रेखा गोयल के क्लिनिक में संचालित सभी कनेक्शन में कुल 10 कि०वा० लोड बढ़ाया गया।
 आज चेकिंग के दौरान कुल 24 कि०वा० लोड बढ़ाया गया।
इसके अलावा तीन लोगो को बिजली चोरी करते हुए पकड़ा गया जिनमे
1) श्री राज कुमार तिवारी पुत्र श्री वासुदेव तिवारी का लगभग 04 की०वा० लोड छत से इनकमिंग केबल में बायपास कर चलता पकड़ा गया।
2) श्री श्याम किशोर गुप्ता पुत्र श्री मुरलीधर गुप्ता, ये 02 कि०वा० का लोड मीटर में शंट लगाकर बिजली चोरी करते पकड़े गए, इनका मीटर मौके पर ही खोल कर बिजली चोरी पकड़ी गई।
3) श्री राजू पुत्र श्री असर्फी लाल निवासी गोंडियन टोला को 1 कि०वा० की बिजली डायरेक्ट काटिया डालकर चलता पाया गया, इनकी चोरी की सूचना फ़ोन पर एस०डी०ओ को मिली थी, जांच पर मामला सही पाया गया।
सभी के खिलाफ विद्युत अधिनियम 2003 की धारा 135 में एफ०आई०आर० दर्ज करवा दी जाएगी, 
जिन लोगो के परिसरों में अधिक लोड पाया गया है उन सभी पर भी जुर्माना उनके बिल में चार्ज कर वसूला जाएगा।
अभी आगे भी बड़े कमर्शियल कंन्वेक्शनों की जांच जारी रहेगी और किसी भी प्रकार की अनियमितता पर बक्श नही जाएगा।
विद्युत विभाग की तरफ से सभी उवभोक्ताओ से अनुरोध है कि यदि आपका लोड कम है तो तत्काल जाकर लोड बढ़वा ले, उत्तर प्रदेश सरकार 24 घण्टे बिजली देने के लिए प्रतिबद्ध है, पर आपका साथ और सहयोग चाहिए, सभी लोग अपने बिल जमा कर दें। और बिजली चोरी की सूचना गुप्त रूप से वाट्सएप्प या फ़ोन के माध्यम से एस०डी०ओ नगर रवि कुमार को 9415901152 पर भेज दे।
पूरी चेकिंग टीम में अधिशाषी अभियंता अनिल श्रीवास्तव , अधिशाषी अभियंता परीक्षण खंड श्री दिग्विजय सिंह, अधीक्षण अभियंता एन०पी०सिंह , सहायक अभियंता मीटर श्री राहुल शर्मा, एस०डी०ओ नगर रवि कुमार , अवर अभियंता मुश्ताक अहमद मंसूरी मौजूद रहे।
E-Paper