IND VS SA: अफ्रीका ने जीता टॉस, भारत करेगा पहले गेंदबाजी
भारत और सॉउथ अफ्रीका के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मैच थोड़ी देर में डरबन के किंग्समीड स्टेडियम पर खेला जाएगा. इसके लिए टॉस हो चुका हैं, जो कि, अफ्रकी टीम ने जीता हैं. साउथ अफ्रीका ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया हैं. भारत वनडे सीरीज का आगाज जीत के साथ करना चाहेगा. वहीं, दूसरी और अफ्रीकी टीम टेस्ट सीरीज की तरह भारत पर शानदार प्रदर्शन बरकरार रखना चाहेगी.
ए बी डिविलियर्स चोट के चलते पहले 3 वनडे से बाहर हो गए हैं. जिससे कि, अफ्रीका की मुश्किलें कई हद तक बढ़ चुकी हैं. वहीं, भारतीय टीम इस मौके का बखूबी फायदा उठाना चाहेगी. बात अगर डरबन में भारत के प्रदर्शन की करें तो भारत का प्रदर्शन यह काफी शर्मनाक रहा हैं. भारत ने अफ्रीका के खिलाफ यहां शत-प्रतिशत मैच हारे हैं. डरबन में अफ्रीका के खिलाफ भारत ने 7 वनडे मैच खेले हैं. जहां उसे 6 मैच में हार मिली हैं. और एक मुकाबला रद्द रहा हैं. लेकिन, आज भारतीय टीम हर संभव हार के सूखे को ख़त्म करने के इरादे से मैदान पर उतरेगी. मैच भारतीय समयानुसार थोड़ी देर में शाम 4 बजकर 30 मिनट पर शुरू होगा.
इस प्रकार रहेगी दोनों टीम…
टीमें (संभावित) – दक्षिण अफ्रीका : हाशिम अमला, क्विंटन डी कॉक, फॉफ डु प्लेसिस (कप्तान), ऐडन मार्करैम, जेपी डुमिनी, डेविड मिलर, क्रिस मॉरिस, एंडिले फेहलुकवायो, कगिसो रबाडा, मोर्ने मॉर्केल, इमरान ताहिर.
भारत : रोहित शर्मा, शिखर धवन, विराट कोहली (कप्तान), अजिंक्य रहाणे/मनीष पांडे, महेंद्रसिंह धोनी, केदार जाधव, हार्दिक पांड्या, भुवनेश्वर कुमार, जसप्रीत बुमराह, कुलदीप यादव/युजवेंद्र चहल, मोहम्मद शमी/उमेश यादव.