रायबरेली रेल कोच फैक्ट्री की क्षमता में होगी तीन गुना वृद्धि

अवस्थापना व औद्योगिक विकास आयुक्त (आईआईडीसी) डॉ. अनूप चंद्र पांडेय ने यह जानकारी इन्वेस्टर्स समिट में घोषित पांच परियोजनाओं के क्रियान्वयन को लेकर आयोजित बैठक में दी। रेल मंत्री पीयूष गोयल ने इन परियोजनाओं का एलान किया था। औद्योगिक विकास मंत्री सतीश महाना ने इन परियोजनाओं के क्रियान्वयन को लेकर रेलवे अधिकारियों के साथ विस्तार से विचार-विमर्श किया। उन्होंने कहा कि इनके क्रियान्वयन से प्रदेश के विकास को नई दिशा मिलेगी व रोजगार के बड़े अवसर पैदा होंगे।
आईआईडीसी ने बताया कि झांसी के लिए घोषित रिफरबिशमेंट फैक्ट्री के लिए रेलवे ने 120 एकड़ जमीन की व्यवस्था की है। प्रोजेक्ट पर जल्दी ही काम शुरू हो जाएगा। साथ ही, गोरखपुर में इलेक्ट्रिक लोकोमोटिव्स मेंटीनेंस शेड के कार्यों के लिए टेंडर को अंतिम रूप दे दिया गया है। पहले चरण का काम 31 दिसंबर तक पूर्ण होने की उम्मीद है।
बैठक में महाप्रबंधक मॉडर्न कोच फैक्ट्री रायबरेली राजेश अग्रवाल, प्रिंसिपल चीफ मेंटीनेंस इंजीनियर अनूप कुमार, प्रिंसिपल चीफ मेंटीनेंस इंजीनियर उत्तर-मध्य रेलवे देवेंद्र कुमार, एनईआर के एडीआरएम मुकेश व कई अन्य रेल अफसरों के अलावा विशेष सचिव अंकित अग्रवाल भी मौजूद रहे।