महबूबा सरकार ‘नालायक’ है यह जानने में भाजपा को तीन साल लग गए : उद्धव ठाकरे
केंद्र एवं महाराष्ट्र की सरकार में सहयोगी शिवसेना ने जम्मू-कश्मीर में मुफ्ती महबूबा सरकार से समर्थन वापसी पर भाजपा का स्वागत किया है। शिवसेना अध्यक्ष उद्धव ठाकरे ने मंगलवार को कहा कि यदि केंद्र सरकार पाकिस्तान को उचित जवाब दे तो वह भाजपा को सिर पर बैठाने के लिए भी तैयार हैं।
शिवसेना के 52 वें स्थापना दिवस पर पार्टी पदाधिकारियों को संबोधित करते हुए उद्धव ठाकरे ने कहा कि भाजपा को यह पता होना चाहिए था कि वह जम्मू-कश्मीर में किसके साथ सत्ता में बैठी थी। दुख इस बात का है कि महबूबा सरकार ‘नालायक’ है इसे जानने में भाजपा को तीन साल लग गए। तीन साल में भारत के 600 से ज्यादा जवान शहीद हो गए। इसके बाद भाजपा को अक्ल आई है।
उद्धव ठाकरे ने सवाल उठाया कि दहशतगर्दों का कोई धर्म नहीं होता फिर ‘युद्धविराम’ क्यों? उन्होंने कहा कि जब पाकिस्तान में गणेशोत्सव, नवरात्रि, दशहरा और दीपावली के दौरान ‘युद्धविराम’ नहीं होता तो फिर रमजान में इसकी घोषणा की क्या जरूरत थी।