AMU के अब्दुल्लाह स्कूल की 9 वर्षीय तीसरी की छात्रा के साथ युवक करता है छेड़छाड़
Script – अलीगढ़ के एएमयू के अब्दुल्ला गल्र्स स्कूल में पढ़ रही कक्षा तीन की छात्रा का एक दुसरे समुदाय के मनचले ने काफी समय से जीना दुश्वार कर दिया है। छेड़छाड़ से दहशत में छात्रा ने स्कूल जाना छोड़ा तो घरवाले उसे साथ जाकर अब टेंपो से छोड़ रहे हैं। छात्रा के परिजनों ने थाना सिविल लाइन्स में अज्ञात युवक के खिलाफ एक माह पूर्व मामला दर्ज करा दिया। उसके बाद भी अज्ञात युवक ने छात्रा को छेड़ना नहीं छोड़ा। वह छात्रा को कभी स्कूल के बाहर ,कभी रास्ते में तो कभी घर के बाहर मिलता है। मुकदद्मा दर्ज होने के बाद युवक ने छात्रा को धमकाया भी। युवक की गिरफ्तारी न होने से परेशांन परिजनों ने अलीगढ एसएसपी से मामले में कार्यवाही की मांग की है। एसएसपी ने टीम बनाकर युवक को गिरफ्तार कराने का आश्वासन दिया है।
