AMU के अब्दुल्लाह स्कूल की 9 वर्षीय तीसरी की छात्रा के साथ युवक करता है छेड़छाड़

Script – अलीगढ़ के एएमयू के अब्दुल्ला गल्र्स स्कूल में पढ़ रही कक्षा तीन की छात्रा का एक दुसरे समुदाय के मनचले ने काफी समय से जीना दुश्वार कर दिया है। छेड़छाड़ से दहशत में छात्रा ने स्कूल जाना छोड़ा तो घरवाले उसे साथ जाकर अब टेंपो से छोड़ रहे हैं। छात्रा के परिजनों ने थाना सिविल लाइन्स में अज्ञात युवक के खिलाफ एक माह पूर्व मामला दर्ज करा दिया। उसके बाद भी अज्ञात युवक ने छात्रा को छेड़ना नहीं छोड़ा। वह छात्रा को कभी स्कूल के बाहर ,कभी रास्ते में तो कभी घर के बाहर मिलता है। मुकदद्मा दर्ज होने के बाद युवक ने छात्रा को धमकाया भी। युवक की गिरफ्तारी न होने से परेशांन परिजनों ने अलीगढ एसएसपी से मामले में कार्यवाही की मांग की है। एसएसपी ने टीम बनाकर युवक को गिरफ्तार कराने का आश्वासन दिया है। 
पिसावा क्षेत्र की रहने वाली 9 वर्षीय छात्रा पढ़ने के लिए दादा-दादी के साथ थाना देहली गेट क्षेत्र के जलालपुर में किराए पर रह रही है। परिजनों ने बताया कि छात्रा ऑटो से जब घर लौटती है तो उसे दूसरे समुदाय का युवक रास्ते में छेड़छाड़ करता हैं। प्यार करने की बात के साथ धमकाता हैं कि परिवार में किसी को बताया तो गोली मार देंगे। कुछ दिन तो छात्रा ने घर पर डर की वजह से नहीं बताया, लेकिन कुछ दिन पहले जब उक्त युवक द्वारा छात्रा के साथ ज्यादती की गई तो छात्रा ने स्कूल जाने से मना कर दिया। परिजनों द्वारा पूछने पर छात्रा ने अपनी समस्या बता दी। परिजनों ने थाना सिविल लाइन्स में अज्ञात युवक के खिलाफ मामला दर्ज करा दिया। मनचला युवक आये दिन अपाचे से आता है और ऑटो का पीछा करता। कुछ दिन पूर्व मनचले द्वारा छात्रा को रास्ते में रोक लिया और एक पर्ची थमाते हुए कहा इसे पढ़ लेना अच्छा रहेगा। उस पर्ची पर उक्त युवक ने लिखा कि मेरा नाम आरिफ है, तूने पुलिस से शिकायत की है, लेकिन अब तूने किसी को बताया तो अच्छा नहीं होगा। तेरे घर वालों को मार दूंगा और तुझे उठा कर ले जाऊंगा। छात्रा ने डर के मारे पर्ची फेंक दी। उसने घर आकर फिर परिजनों को ये बात बताई। इस मामले में पीड़ित परिवार ने एसएसपी से मुलाकात की। एसएसपी ने कार्यवाही का भरोसा दिया है। छात्रा के दादा ने बताया कि युवक छात्रा को परेशान करता है। घर के पास एक सीसीटीवी कैमरे में वो कैद हुआ है,लेकिन पहचान में नहीं आ रहा है। 
 
E-Paper