केजरीवाल ने ट्विटर पर साधा निशाना तो अमिताभ कांत बोले- मीटिंग में नहीं थे एलजी

दिल्ली के सीएम केजरीवाल पिछले सात दिन से एलजी ऑफिस में धरना दिए बैठे हैं. वहीं दूसरी ओर रविवार को राष्ट्रपति भवन में पीएम मोदी की अध्यक्षता में नीति आयोग की बैठक हुई. अरविंद केजरीवाल ने इस मामले में ट्वीट किया कि एलजी अनिल बैजल बिना उनकी अनुमति के नीति आयोग की मीटिंग में हिस्सा कैसे ले सकते हैं.

लेकिन बाद में नीति आयोग की ओर से साफ कर दिया गया कि इस बैठक में उपराज्यपाल गए ही नहीं. सीएम केजरीवाल ने ट्वीट कर कहा था, “संविधान के किस नियम में उपराज्यपाल को मुख्यमंत्री की जगह लेने की शक्ति दी है? मैंने उन्हें अपनी जगह मीटिंग में जाने की इजाजत नहीं दी थी.”

हालांकि केजरीवाल के इस ट्वीट को नीति आयोग के सीईओ अमिताभ कांत ने पूरी तरीके से गलत ठहराते हुए ट्वीट किया कि एलजी अनिल बैजल नीति आयोग की बैठक में शामिल नहीं हुए हैं. यह बात पूरी तरह से गलत है. इसके लिए नीति आयोग की ओर से मीटिंग में शामिल लोगों के नाम की लिस्ट तक जारी कर दी गई जिसमें अनिल बैजल का नाम नहीं था.

केजरीवाल इन दिनों ट्वीट के जरिए पीएम मोदी पर निशाना साधते नजर आ रहे हैं. अपने एक दूसरे ट्वीट में अरविंद केजरीवाल ने कहा था कि पीएम किसी राज्य में अफ़सरों की हड़ताल करवा के वहां का काम-काज ठप करते हैं, क्या ऐसे पीएम के हाथों में देश का लोकतंत्र सुरक्षित है?

आपको बता दें कि आज शाम 4 बजे अरविंद केजरीवाल पीएम आवास घेरने की तैयारी में है जबकि दिल्ली पुलिस का कहना है कि इस प्रदर्शन के लिए उन्हें इजाजत नहींं दी गई. वहीं दूसरी ओर चार राज्यों के मुख्यमंत्री भी अरविंद केजरीवाल के समर्थन में सामने आए हैं और पीएम से बात करने की बात कही है. बड़ा सवाल यह है कि एक ओर अरविंद केजरीवाल दिल्ली के विकास और दिल्ली की जनता के हित के लिए धरने पर बैठे हैं वहीं दूसरी ओर नीति आयोग जैसी अहम बैठक में दिल्ली की तरफ से कोई शामिल नहीं हुआ है.

E-Paper