खुशखबरी-खुशखबरी सोने के दामों में आई भारी गिरावट, जानें आज का गोल्ड रेट
आज देशभर के सर्राफा बााजर में सोने और चांदी के भाव में गिरावट आई। मंगलवार को 24 कैरेट गोल्ड का भाव 194 रुपये प्रति 10 ग्राम की गिरावट आई और 51,052 रुपये के स्तर पर खुला। वहीं चांदी के हाजिर भाव में भी 635 रुपये की गिरावट आई। इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन की वेबसाइट (ibjarates.com) के मुताबिक 17 नवंबर 2020 को देशभर के सर्राफा बाजारों सोने-चांदी के हाजिर भाव इस प्रकार रहे…
सोने का रेट-
धातु 17 नवंबर का रेट (रुपये/10 ग्राम) 16 नवंबर का रेट (रुपये/10 ग्राम)
रेट में बदलाव (रुपये/10 ग्राम)
Gold 999 (24 कैरेट) 51052 51246 -194
Gold 995 (23 कैरेट) 50848 51041 -193
Gold 916 (22 कैरेट) 46764 46941 -177
Gold 750 (18 कैरेट) 38289 38435 -146
Gold 585 ( 14 कैरेट) 29865 29979 -114
Silver 999 63466 64101 -635
IBJA के रेट देशभर में सर्वमान्य-
बता दें कि IBJA द्वारा जारी किए गए रेट देशभर में सर्वमान्य है। हालांकि इस वेबसाइट पर दिए गए रेट में जीएसटी (GST) शामिल नहीं किया गया है। सोना खरीदते-बेचते समय आप IBJA के रेट का हवाला दे सकते हैं। इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन के मुताबिक ibja देशभर के 14 सेंटरों से सोने-चांदी का करेंट रेट लेकर इसका औसत मूल्य बताता है। सोने-चांदी का करेंट रेट या यूं कहें हाजिर भाव अलग-अलग जगहों पर अलग हो सकते हैं पर इनकी कीमतों में थोड़ा अंतर होता है।