पाकिस्तान में भी हिंदुओं ने धूमधाम से मनाई दिवाली, पीएम इमरान ने दी बधाई
नई दिल्ली। शनिवार को देश और दुनिया भर में दिवाली मनाई गई। पड़ोसी देश पाकिस्तान में भी हिंदुओं ने इसे धूमधाम से मनाया। हिंदू समुदाय के लोगों ने प्रमुख शहर कराची में बड़े उत्साह के साथ दिवाली मनाई।
इस अवसर पर कराची के स्वामी नारायण मंदिर को विशेष रूप से सजाया गया था। यहां बहुत सारी लाइट्स और रंगोली के साथ बहुत सारी सजावट थी। बड़ी संख्या में लोग यहां पहुंचे।
बता दें कि पाकिस्तानी प्रधानमंत्री इमरान खान ने भी हिंदुओं को दिवाली की शुभकामनाएं दीं।