अमेज़न दिवाली सेल में NETGEAR Wi-Fi प्रोडक्ट्स पर लेकर आया आकर्षक ऑफर्स

आधुनिक Wi-Fi नेटवर्किंग डिवाइसे के निर्माण में देश की अग्रणी कंपनी NETGEAR त्योहारों के इस सीजन में अपने प्रोडक्ट्स पर आकर्षक ऑफर्स लेकर आई है। इन ऑफर्स के तहत यूजर्स Amazon पर चल रही दीवाली सेल के दौरान उपभोक्ता NETGEAR के उत्पादों की खरीद पर आकर्षक छूट पा सकते हैं। इस छूट का लाभ उठाकर Wi-Fi प्रोडक्ट्स आपको बेहद ही कम कीमत में खरीदने का मौका मिलेगा  

NETGEAR अपने Wi-Fi Mesh राउटर्स की रेंज तथा डिवाइसेज जैसे RBK50, RBK20 और हाल ही में लॉन्च किए गए नए प्रोडक्ट जैसे RBK12 और RBK13 पर आकर्षक छूट दे रहा है। ये Mesh राउटर उन उपभोक्ताओं को अपग्रेड का शानदार अनुभव प्रदान करेंगे, जो Wi-Fi परफोर्मेन्स के साथ Tri-Band Mesh का कवरेज चाहते हैं। इसके अलावा अगर यूजर्स एक साथ कई डिवाइसेज को हैंडल करना चाहते हैं, तो Mesh राउटर खरीद सकते हैं। साथ ही NETGEAR अपने आधुनिक Nighthawk Pro Gaming Wi-Fi राउटर पर भी आकर्षक ऑफर लेकर आया है। 

हाल ही में NETGEAR अपने नए प्रोडक्ट्स के लॉन्च के साथ Wi-Fi 6 डिवाइसेज और Wi-Fi 6 Mesh सिस्टम की अपनी रेंज को प्रोमोट कर रहा है, जो आधुनिक Wi-Fi तकनीक से लैस है। यह डिवाइसेज हर समय, हर एरिया में मजबूत कनेक्शन बनाए रखते हैं। आधुनिक Wi-Fi की बढ़ती मांग को देखते हुए कंपनी अपने प्रोडक्ट्स जैसे RAX40, RAX80 और नए लॉन्च किए गए MK62 और MK63 Wi-Fi 6 Mesh सिस्टम पर भी आकर्षक छूट के ऑफर दे रही है ताकि उपभोक्ता इन त्याहारों में ज्यादा से ज्यादा बेहतर अनुभव पा सकें। 

राउटर्स के अलावा NETGEAR Wi-Fi अडैप्टर्स जैसे A6210, A7000 और A6150 पर भी छूट लेकर आया है। ये डिवाइस हर रेंज में हाई-क्वॉलिटी का इंटरनेट कनेक्शन देते हैं, इसी तरह NETGEAR के Wi-Fi रेंज एक्सटेंडर EX6120 और EX3700 Wi-Fi सिगनल को बेहतर बनाकर नेटवर्क कवरेज में सुधार लाते हैं।

E-Paper